बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने किशनगंज में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आजाद पर तीखा प्रहार किया। जायसवाल ने कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग पहले ‘भारत ते
.
किशनगंज सांसद जावेद आजाद पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सांसद का काम ही आरोप लगाना है। विपक्ष अपनी दुकानदारी चलाने के लिए ऐसा करता है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि 2024 के बजट में प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए खजाना खोल दिया है।
अररिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, पटना-पूर्णिया फोरलेन और गोरखपुर-सिलीगुड़ी 6 लेन का निर्माण इसका प्रमाण है। उन्होंने कोसी और माची नदी की बाढ़ से होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए केंद्र सरकार द्वारा 10,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजना का जिक्र किया। इस योजना के तहत कोसी और माची नदी को जोड़कर सिलीगुड़ी से नेपाल बॉर्डर होते हुए सीतामढ़ी तक सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी।