बिहार में जन सुराज उद्घोष यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय जनता दल(राजद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों पर तीखा हमला बोला। किशनगंज में आयोजित एक जनसभा में उन्होंने कहा कि राजद पिछले 30 सालों से मुस्लिम समाज का नेतृत्व करने का दावा करती
.
प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि “भाजपा के डर से मुस्लिम समाज लालटेन को वोट देता है, लेकिन इससे उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ। वे केरोसिन की तरह जल रहे हैं, जबकि रोशनी किसी और के हिस्से में जा रही है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि “अब डर के बजाय अधिकार के लिए वोट दें।”
CAA-NRC को बताया राजनीतिक चाल
भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए प्रशांत किशोर ने CAA और NRC पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि “यह कानून सिर्फ बंगाल चुनाव जीतने के लिए लाया गया था। इससे ना किसी हिंदू को नागरिकता मिली, ना मुसलमानों को फायदा हुआ। ये बस लोगों को गुमराह करने की एक योजना थी।”
न गठबंधन, न समझौता, सभी 243 सीटों पर चुनाव का ऐलान
प्रशांत किशोर ने कहा कि उनकी विचारधारा असदुद्दीन ओवैसी से अलग है और जन सुराज पार्टी राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 2025 के चुनाव में वे किसी से भी गठबंधन नहीं करेंगे, और जनता से अपील की कि वे लालू-नीतीश के चेहरे पर नहीं, अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करें।

स्थानीय नेताओं की मौजूदगी
कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता निहाल अख्तर, प्रभारी डॉक्टर विजय कुमार, ठाकुरगंज विधानसभा के संभावित उम्मीदवार इकरामुल हक सहित कई स्थानीय नेता मौजूद थे। सभा में बड़ी संख्या में लोग जुटे और प्रशांत किशोर की बातों को ध्यान से सुना।