Saturday, May 24, 2025
Saturday, May 24, 2025
Homeबिहारबिहार में रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूती देने की दिशा में...

बिहार में रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम, जमालपुर वर्कशॉप को मिली 79 करोड़ की नई परियोजना

हाजीपुर | 23 मई 2025बिहार में रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास को नई गति देते हुए केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज जमालपुर लोकोमोटिव वर्कशॉप में वैगन पीओएच क्षमता वृद्धि परियोजना की आधारशिला रखी। यह परियोजना लगभग 78.96 करोड़ रुपये की लागत से क्रियान्वित की जाएगी, जिससे वर्कशॉप की वैगन ओवरहालिंग क्षमता में 255 से बढ़कर 800 वैगन प्रतिमाह की वृद्धि होगी।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री वैष्णव के साथ केंद्रीय पंचायती राज, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी एवं श्री विजय कुमार सिन्हा भी उपस्थित रहे।रेल मंत्री ने पटना से जमालपुर तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर रेलवे परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। जमालपुर स्टेशन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने 30 करोड़ की लागत से चल रहे पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा की।

जमालपुर वर्कशॉप में उन्होंने बॉक्सएन वैगन, बीएलसीएस वैगन, शौचालय युक्त ब्रेक वैन, 140 टन क्रेन, 8-व्हीलर टावर कार और जमालपुर जैक जैसे उत्पादों का निरीक्षण किया। इस दौरान वर्कशॉप कर्मचारियों ने रेल मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।

रेल मंत्री ने IRIMEE जमालपुर में “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” नामक पुस्तिका का विमोचन भी किया, जिसमें वेल्डिंग, न्यूमेटिक्स, हाइड्रोलिक्स एवं मेक्ट्रोनिक्स जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण और अधोसंरचना विकास की योजनाएं शामिल हैं। 2026 से संस्थान में आम नागरिकों को भी तकनीकी प्रशिक्षण देने की शुरुआत होगी।

रेल मंत्री ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बिहार को रेलवे परियोजनाओं के लिए मिलने वाला बजट 9 गुना बढ़ाया गया है, जो 2009-14 में वार्षिक 1,132 करोड़ था, अब 2025 में बढ़कर 10,066 करोड़ रुपये हो गया है। इसी अवधि में नए रेलमार्ग और ट्रैक विद्युतीकरण की दरों में भी कई गुना वृद्धि हुई है।केंद्रीय मंत्री श्री ललन सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी और श्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार के विकास में रेलवे की सक्रिय भूमिका की सराहना की और रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम में कई विधायक, रेलवे अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular