रविकांत सिंह | चंदौली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चंदौली पुलिस ने तीन तस्करों को पकड़ा।
चंदौली के कंदवा थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अंतरप्रांतीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 22 लीटर अवैध शराब बरामद की। तीनों आरोपी बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं।
थानाध्यक्ष दयाराम गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ककरैत-अदसड़ मार्ग पर जांच के दौरान पहले आरोपी को पकड़ा। भभुआ जिले के डाला गांव निवासी राहुल यादव के पास से 7 लीटर अवैध शराब मिली। इसके बाद बहेरा तिराहे से मोहनिया थाना क्षेत्र के कठेज गांव निवासी रविप्रकाश सिंह को 7 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया।
तीसरा आरोपी प्रेम प्रकाश राम कोरौती गांव के पास से पकड़ा गया। वह रामगढ़ थाना क्षेत्र के लबेदहा गांव का रहने वाला है। उसके पास से 8 लीटर विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि बिहार में शराबबंदी का फायदा उठाकर वे शराब तस्करी कर रहे थे। इससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता था।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दयाराम गौतम के अलावा श्रीप्रकाश यादव, विनोद सिंह, दिनेश मिश्रा, सविनय सिंह, प्रदीप कुमार यादव, प्रदीप कुमार और आशीष कुमार शामिल थे।