बीएचयू के बिडला ए हॉस्टल के छात्रों ने रविवार रात प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों पर ईंट-पत्थर से हमला किया। हमले में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। सहायक सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता की तहरीर पर शशांक सिंह आदित्य, कुणाल, आदर्श व विकास चौ
.
सहायक सुरक्षा अधिकारी ने की शिकायत
सहायक सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बिड़ला-ए हॉस्टल के कुछ छात्र अनावश्यक रूप से रास्ते से आने-जाने वालों से गालीगलौज कर ईंट-पत्थर फेंक रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने मना किया तो उन पर ईंट-पत्थर से हमला किया।
छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हमले में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी बिंदु कुमार यादव का सिर फट गया और बाईं आंख में गंभीर चोट लगी। सुरक्षा सुपरवाइजर सचिदानंद राय के दाएं पैर और सुरक्षाकर्मी सुशील कुमार राय के बाएं घुटने में चोट लगी। तीनों का उपचार बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में कराया गया। लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र ने बताया कि आरोपी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।