Monday, March 17, 2025
Monday, March 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबीएचयू पीएचडी का रिजल्ट आज होगा घोषित: 1540 सीटों के लिए...

बीएचयू पीएचडी का रिजल्ट आज होगा घोषित: 1540 सीटों के लिए 10 अप्रैल तक मिलेंगे गाइड, छात्रों बोले- पारदर्शिता के साथ घोषित हो रिजल्ट – Varanasi News


बीएचयू में 1540 सीटों पर हुए पीएचडी इंटरव्यू का रिजल्ट आज देर शाम तक जारी होगा। बीएचयू के परीक्षा नियंता कार्यालय की ओर से 17 से 30 मार्च के बीच में रिजल्ट घोषित करने की तिथि तय की गई है। सभी विभागों का अलग-अलग रिजल्ट जारी होगा। इसकी तैयारी विश्वविद्

.

पहले दिन पांच या इससे ज्यादा विभागों का रिजल्ट आ सकता है। इसके अलावा 1 से 10 अप्रैल के बीच विभागों, केंद्रों और स्कूलों में पीएचडी प्रवेशार्थियों के गाइड भी तय कर लिए जाएंगे। 15 अप्रैल को अभ्यर्थी संबंधित विभागों में रिपोर्टिंग करेंगे। कुल 7000 से ज्यादा आवेदकों ने पीएचडी इंटरव्यू के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। 10 दिन पहले 5 मार्च तक विभागों में इन अभ्यर्थियों की इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। इसके बाद से रिजल्ट बनाने की तैयारियां चल रहीं थीं।

पीएचडी के लिए छात्रों ने दिया था इंटरव्यू अब आयेगा रिजल्ट।

अलग अलग समय जारी होगा रिजल्ट

पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में कई विभागों द्वारा अलग-अलग समय में रिजल्ट इसलिए भी जारी होगा, क्योंकि इंटरव्यू देने वाले अभ्यर्थियों का पूरा डेटा स्पष्ट नहीं है। जब तक इंटरव्यू में शामिल और अनुपस्थित होने वाले आवेदकों की सूची तय हो जाएगी, तभी उन विभागों का रिजल्ट घोषित होगा। बीएचयू के परीक्षा नियंता कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, रिजल्ट आने के बाद फीस जमा करने का समय दिया जाएगा।

आरईटी मोड को 30 अंक और जेआरएफ को 100 अंक

आरईटी एंग्जप्टेड यानी कि जेआरएफ अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में अधिकतम 100 अंक के अनुसार मार्क्स दिए गए हैं, जबकि आरईटी मोड में प्रवेश लेने वालों का इंटरव्यू 30 अंक का और नेट परीक्षा का भी स्कोर जोड़ा गया है। एंग्जंप्टेड मोड में सिर्फ जेआरएफ या फिर 9 खास कैटेगरी के अभ्यर्थियों को इंटरव्यू देने का मौका मिला है। विभागों में 5 से 7 सदस्यों ने इंटरव्यू लिया था। बीएचयू में इस बार पीएचडी इंटरव्यू को लेकर काफी उठापठक देखी गई। इंटरव्यू के दौरान और उसके पहले भी छात्रों और पूर्व छात्रों का दल सक्रिय रहा।

स्टूडेंट्स बोले- सही से जारी हो रिजल्ट।

स्टूडेंट्स बोले- सही से जारी हो रिजल्ट।

छात्रों ने कहा – मेहता का मिलेगा फल

विश्वविद्यालय के छात्रों का कहना है कि एचडी में एडमिशन के लिए हम लोगों ने कड़ी मेहनत की है। हम लोग रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं विश्वविद्यालय द्वारा जो रिजल्ट तैयार होगा हमें उम्मीद है कि वह सही और पारदर्शिता के साथ घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस विश्वविद्यालय से पीएचडी करना हर छात्र के लिए एक सपना जैसा ही होता है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular