बख्शी का तालाब क्षेत्र के इटौंजा (मुशपिपरी गांव) में बुखार के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर की टीम गांव में पहुंच कर ग्रामीणों की रेपिड टेस्ट किट से जांच कर रही है। खून की स्लाइड बनाकर लैब में भेजी गई है। मरीजों को दवा
.
गांव में अचानक बुखार के बढ़ते मरीजों को लेकर एएनएम और सीएचओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. जे पी सिंह को सूचना दी। ग्रामीणों ने मलेरिया और डेंगू की आशंका व्यक्त की थी। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटौंजा के अधीक्षक डॉ जे पी सिंह ने स्वास्थ्य परीक्षण की टीम गांव में भेजा।

टीम ने बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच रैपिड टेस्ट किट से की। जहां सभी मरीज और उनके परिजनों का टेस्ट निगेटिव आया है। मरीजों के खून की 24 स्लाइड बनाई गई है। इसका टेस्ट लैब में किया जाएगा। यदि कोई मलेरिया पाजिटिव निकलता है तो उसे सूचित किया जाएगा।

ग्राम प्रधान के सहयोग से गांव में एंटी लार्वा छिड़काव का कार्य किया जा रहा है। डॉ. जे पी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मौजूदा समय में बदलते मौसम के कारण वायरल फीवर हो जाता है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। अगर किसी को बुखार आता है तो वह गांव में मौजूद एएनएम से दवाईयां ले सकते हैं। परेशानी बढ़ती है तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जाएगा।