Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
Homeराज्य-शहरबीच बाजार 40 वर्षीय महिला पर प्रेमी ने किया हमला: बेटा...

बीच बाजार 40 वर्षीय महिला पर प्रेमी ने किया हमला: बेटा बचाने आया तो उसे भी मारी कुल्हाड़ी; पति बोला- पहले भी पिलाया था हार्पिक – Satna News



दोनों घायलों को सतना रेफर किया गया है।

मैहर के देवी जी रोड पर शनिवार शाम एक सिरफिरे आशिक ने महिला और उसके बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पूजा गुप्ता (40) और उनका बेटा पीयूष (15) बाजार से घर लौट रहे थे, तभी आरोपी दिनेश सोनी ने उन पर हमला कर दिया।

.

हमले में पूजा और पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के दौरान पूजा का छोटा बेटा अंश भागकर बच गया और उसने अपने पिता आशीष गुप्ता को घटना की जानकारी दी।

पति बोला- पहले भी हार्पिक पिला मरने की कोशिश की थी आशीष गुप्ता ने बताया कि कुछ महीने पहले पूजा आरोपी दिनेश के साथ घर से चली गई थी। बाद में दिनेश ने पूजा को हार्पिक पिलाकर गंभीर हालत में अस्पताल में छोड़ दिया और फरार हो गया। आशीष ने पूजा का इलाज कराया, जिसके बाद वो सतना में किराए के मकान में रहने लगी। कुंभ के दौरान उनका बड़ा बेटा पीयूष उन्हें वापस मैहर ले आया।

‘अक्सर दुकान पर आकर करता था परेशान’ आशीष की देवी जी रोड पर प्रसाद की दुकान है। पूजा के लौटने के बाद दिनेश अक्सर दुकान पर आकर उन्हें परेशान करता था। इसकी शिकायत कई बार पुलिस चौकी में की गई, लेकिन पुलिस ने इसे आपसी मामला बताकर कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular