ग्लेन फिलिप्स
गुजरात टाइटंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। गुजरात के लिए मैच में मोहम्मद सिराज सबसे बड़े हीरो साबित हुए और उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर ने भी शानदार पारियां खेली और इन प्लेयर्स की वजह से ही गुजरात की टीम मैच जीतने में सफल रही। लेकिन मैच के बीच में ही गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स चोटिल हो गए। इससे टीम की परेशानी बढ़ गई है।
सब्सटीट्यूट के तौर पर फील्डिंग कर रहे थे ग्लेन फिलिप्स
ग्लेन फिलिप्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। वह मोहम्मद सिराज के सब्सटीट्यूट के तौर पर फील्डिंग करने मैदान पर उतरे थे। लेकिन छठे ओवर में ही वह चोटिल हो गए थे। गुजरात के लिए छठा ओवर प्रसिद्ध कृष्णा ने किया। इस ओवर की चौथी गेंद पर ईशान किशन ने शानदार शॉट खेला। इसे रोकने के लिए फिलिप्स ने भरपूर प्रयास किया और तेजी के साथ भागे। उन्होंने गेंद पकड़कर डायरेक्ट थ्रो करने की कोशिश की, लेकिन उसी समय वह गिर पड़े और उन्हें ग्रोइन इंजरी हो गए। इसके बाद वह मैदान पर लेट गए और दर्द में कराहते हुए नजर आए।
SRH ने दो करोड़ रुपए में खरीदा था
ग्लेन फिलिप्स जब मैदान पर लेट जाते हैं, तो तुरंत फिजियो मैदान पर पहुंचते हैं और उन्हें ग्राउंड से बाहर ले जाया जाता है। फिलिप्स बेहतरीन फील्डिंग करने के लिए जाने जाते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्होंने कई शानदार कैच पकड़े थे, जिनकी हर जगह तारीफ हुई थी। उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है। उनकी काबिलियत को देखते हुए ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए में खरीदा था। अब उनकी चोट कितनी गंभीर है। इस पर कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है।
सिराज ने की बेहतरीन गेंदबाजी
मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए। टीम के लिए नीतिश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। निर्धारित 20 ओवर्स के बाद टीम सिर्फ 152 रन ही बना सकी। गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट हासिल किए। बेहतरीन बॉलिंग के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। वहीं शुभमन गिल ने टारगेट का पीछा करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 43 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें 9 चौके लगाए।
यह भी पढ़ें:
Orange Cap लिस्ट ये प्लेयर पहुंचा दूसरे नंबर पर, मोहम्मद सिराज ने पर्पल कैप लिस्ट में मारी लंबी छलांग
गुजरात टाइटंस की जीत से आरसीबी को हुआ नुकसान, अंक तालिका में पहुंची इस नंबर पर
Latest Cricket News