Friday, April 11, 2025
Friday, April 11, 2025
Homeछत्तीसगढबीच सड़क पर चाकू लहराकर लोगों को धमकाया: धमतरी में सोशल...

बीच सड़क पर चाकू लहराकर लोगों को धमकाया: धमतरी में सोशल मीडिया पर पुलिस को गालियां दी; हिरासत में आरोपी – Dhamtari News



धमतरी जिले में एक बदमाश युवक ने बीच सड़क पर चाकू लहराया और पुलिस को गालियां दी। सिहावा रोड पर आरोपी पिंटू साहू (25) बटंची दिखाकर लोगों को धमका रहा था। आसपास के लोगों ने थाने में सूचना दी जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

.

कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर पुलिस कर्मी का फोटो डालकर धमकी भरा पोस्ट भी लिखा। इस पोस्ट के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए उसे हिरासत में लिया। आरोपी के कब्जे से चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी द्वारा किए गए सोशल मीडिया पोस्ट में कानून व्यवस्था के प्रति अनादर का भाव था। इस तरह की गतिविधियां कानूनी अपराध की श्रेणी में आती हैं। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी पिंटू साहू दानिटोला बरपारा का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के मोबाइल को खंगाला जाएगा और वैधानिक उचित कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular