निवाड़ी के सर्किट हाउस में भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश पटेरिया ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव कराने से आर्थिक संसाधनों की बचत होगी। साथ ही चुनावी व्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ेगी।
.
पटेरिया ने कहा कि एक साथ चुनाव होने से वोटरों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगेगी। इससे कानून व्यवस्था भी मजबूत होगी। उन्होंने इस अभियान को सिर्फ सरकारी पहल नहीं, बल्कि जन जागरूकता से जोड़ा।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि बार-बार चुनाव कराने से होने वाले खर्च और प्रशासनिक दबाव से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने लोगों से वन नेशन वन इलेक्शन के बारे में जागरूकता फैलाने की अपील की।
साथ ही इस अभियान को जनांदोलन बनाने का आह्वान किया। उनके साथ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नंदकिशोर. नपित, आकाश अग्रवाल,मुकेश दांगी, ओम प्रकाश दुबे, मण्डल अध्यक्ष कमलेश चौरसिया मौजूद रहे।