बीना रेलवे जंक्शन के टिकट कैश काउंटर की अचानक से जांच करने के लिए जबलपुर से लेखाधिकारी स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने टिकट काउंटर पर कैश की जांच की है। यह सब जांच दो दिन पहले इटारसी रेलवे जंक्शन में टिकट काउंटर पर साढ़े चार लाख रुपए कैश कम होने के बाद
.
अचानक से बीना स्टेशन पर अधिकारियों के पहुंचने पर हड़कंप मच गया। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी डर गए कि कहीं कैश कम न निकले नहीं तो नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को इटारसी रेलवे स्टेशन पर विजिलेंस की टीम ने छापामार कार्रवाई की थी, जिसमें 4 लाख 50 हजार रुपए कैश काउंटर में कम मिले थे। इसके बाद ड्यूटी पर मौजूद दो महिला रेलकर्मियों के लिए निलंबित कर दिया गया था।
मामला रेलवे में कैश से जुड़ा होने के बाद दिल्ली तक हड़कंप मच गया। इसके बाद जोन, मंडल से लेकर रेलवे बोर्ड से भी अधिकारी कई स्टेशनों पर जाकर औचक निरीक्षण कर रहे हैं।
इसके बाद जबलपुर से लेखाधिकारी स्टेशन पहुंचे और उन्होंने आते ही टिकट काउंटर में कैश की जांच की। जिसमें स्टेशन पर बिक्री टिकट से रुपयों का मिलान किया। चार घंटे तक चली कार्रवाई में टिकट बिक्री के हिसाब से ही कैश मिला है।