Saturday, January 11, 2025
Saturday, January 11, 2025
Homeबिहारबीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में जन सुराज का धरना-प्रदर्शन: दोबारा एग्जाम...

बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में जन सुराज का धरना-प्रदर्शन: दोबारा एग्जाम लेने की मांग, न होने पर दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी – Gaya News


गया में बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर जन सुराज ने शनिवार को एक दिवसीय धरना दिया। प्रदर्शन में जिला भर के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भाग लिया। जन सुराज नेताओं ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि परीक्षा में अनियमितता हुई है। इसे दोबारा आ

.

धरना स्थल पर वक्ताओं ने राज्य सरकार की नीतियों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अहंकार में डूबी हुई है। अभ्यर्थियों के भविष्य की अनदेखी कर रही है। जन सुराज नेताओं ने स्पष्ट किया कि जब तक अभ्यर्थियों की मांगें पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।

जन सुराज ने ऐलान किया कि यह लड़ाई अंतिम दम तक लड़ी जाएगी। छात्रों के अधिकार और न्याय के लिए संगठन अपने स्तर से हर संभव प्रयास करेगा। जन सुराज ने सरकार को चेताया कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में जनसुराज का धरना-प्रदर्शन।

बल प्रयोग सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता

बताया गया कि जन सुराज के एक नेता पिछले दस दिनों से आमरण अनशन पर हैं। इसके बावजूद सरकार ने उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया। वक्ताओं ने कहा कि यह लड़ाई केवल अभ्यर्थियों की नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य की है।

धरने में छात्रों पर लाठीचार्ज का मुद्दा भी छाया रहा। जन सुराज कार्यकर्ताओं ने इसे सरकार की बर्बरता और अलोकतांत्रिक नीति का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे छात्रों पर इस तरह का बल प्रयोग प्रदेश सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular