Monday, March 24, 2025
Monday, March 24, 2025
Homeछत्तीसगढबीमा योजनाओं के लिए जमा हुए 1.11 लाख: मुंगेली कलेक्टर ने...

बीमा योजनाओं के लिए जमा हुए 1.11 लाख: मुंगेली कलेक्टर ने बैंक अधिकारियों को सौंपे आवेदन, 3 मृतक परिवारों को मिला 2-2 लाख का बीमा – Mungeli News


मुंगेली में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना के 1 लाख 11 हजार 86 हितग्राहियों को फॉर्म सौंपे।

मुंगेली के कलेक्टर राहुल देव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने बैंक अधिकारियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना के 1 लाख 11 हजार 86 हितग्राहियों को फॉर्म

.

कलेक्टर ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आवेदनों को जल्द ऑनलाइन अपडेट कर पात्र हितग्राहियों को बीमा का लाभ दिया जाए।

बैठक में तीन दिवंगत हितग्राहियों के परिजनों को बीमा राशि का वितरण किया गया। बैंक ऑफ इंडिया ने भोलाराम निषाद, रामनिवास साहू और मूलचंद साहू के परिवारों को 2-2 लाख रुपए के चेक दिए।

मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने परामर्शदात्री एवं समन्वय समिति की बैठक ली

बैंक अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश

कलेक्टर ने साइबर अपराधों पर चिंता जताते हुए बैंक अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि साइबर अपराध में किसी बैंककर्मी की संलिप्तता मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में कृषि, उद्यानिकी, मछली पालन और डेयरी से जुड़े ऋण प्रकरणों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने मार्च माह तक सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और एमएसएमई ऋण योजनाओं की भी समीक्षा की गई।

बैठक में कृषि, उद्यानिकी, मछली पालन और डेयरी से जुड़े ऋण प्रकरणों की समीक्षा की गई

बैठक में कृषि, उद्यानिकी, मछली पालन और डेयरी से जुड़े ऋण प्रकरणों की समीक्षा की गई

ऋण प्रकरणों को शीघ्र स्वीकृत करने के निर्देश

जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने राष्ट्रीय ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन के ऋण प्रकरणों को शीघ्र स्वीकृत करने के निर्देश दिए। बैठक में आरबीआई, नाबार्ड, लीड बैंक के अधिकारी और विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular