घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
ग्वालियर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग को घर के दरवाजे पर बैठे-बैठे अचानक हार्ट अटैक आ गया। वीडियो में दिख रहा है कि बुजुर्ग सीने पर हाथ रखकर पहले आधा झुकते हैं और फिर पूरी तरह गिर जाते हैं। यह घटना नई सड़क इलाके की बता
.
बुजुर्ग कौन हैं और उनकी हालात कैसी है, इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि, यह पहला मामला नहीं है जब किसी को बैठे-बैठे हार्ट अटैक आया हो। इससे पहले भी इस तरह की मामले सामने आ गए है।
CCTV में कैद हुई घटना
सोशल मीडिया पर शुक्रवार सुबह से 37 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बुजुर्ग अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठे हुए थे। तभी अचानक वे एक ओर झुकने लगे और उन्होंने सीने पर हाथ रखा। कुछ सेकेंड तक वे एक हाथ के सहारे टिके रहे, लेकिन फिर वहीं पत्थर पर लेट गए। कुछ देर तक उनके हाथ-पैर हिलते दिखे, लेकिन फिर वे बिल्कुल शांत हो गए।
उन्हें इस तरह गिरता देख आसपास के लोग तुरंत वहां इकट्ठा हो गए और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, उनकी हालत कैसी है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
यह पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। बताया जा रहा है, हार्ट अटैक आने वाले बुजुर्ग का नाम मुनीर बेग है।