Saturday, January 11, 2025
Saturday, January 11, 2025
Homeस्पोर्ट्सबुमराह-आकाश दीप ने बल्लेबाजी से किया बड़ा करिश्मा, किरण मोरे-जवागल श्रीनाथ के...

बुमराह-आकाश दीप ने बल्लेबाजी से किया बड़ा करिश्मा, किरण मोरे-जवागल श्रीनाथ के कमाल को छोड़ा पीछे – India TV Hindi


Image Source : AP
जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप

Jasprit Bumrah And Akash deep Batting: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने बहुत खराब प्रदर्शन किया। टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे अनुभवी और शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल जैसे युवा प्लेयर्स थे। लेकिन ये सभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे पस्त हो गए। केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने जरूर अर्धशतक लगाए। लेकिन अंत में अपनी गेंदबाजी के लिए फेमस जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने बल्लेबाजी से टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचाया। 

बुमराह-आकाश दीप की बेहतरीन बल्लेबाजी

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में एक समय 213 रनों पर ही अपने 9 विकेट गंवा दिए थे। इससे टीम इंडिया की पारी जल्दी सिमटती हुई नजर आ रही थी और उसके ऊपर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन फिर क्रीज पर आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह मौजूद थे। इन दोनों प्लेयर्स ने बल्लेबाजी करते हुए अलग जज्बा दिखाया और घातक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे टिके रहे। इन खिलाड़ियों ने 10वें विकेट के लिए 47 रनों की अहम साझेदारी और भारतीय टीम को फॉलोऑन से बचाया। 

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने 10वें विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी की है। बुमराह ने 10 रन और आकाश दीप ने कुल 31 रन बनाए। इन दोनों ने किरण मोरे और जवागल श्रीनाथ के कमाल को पीछे कर दिया है। मोरे-श्रीनाथ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 1991 में 10वें विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी की थी। 

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में भारत की तरफ से 10वीं विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले प्लेयर्स: 

  • 94 – सुनील गावस्कर और शिवलाल यादव, 1985
  • 58 – अनिल कुंबले और ईशांत शर्मा, 2008
  • 47 – आकाश दीप और जसप्रित बुमरा, 2024
  • 35 – किरण मोरे और जवागल श्रीनाथ, 1991

भारतीय टीम ने बनाए 260 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब यशस्वी जायसवाल सिर्फ चार बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, कप्तान रोहित शर्मा भी बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। लेकिन राहुल ने एक छोर से अच्छी बल्लेबाजी की और उन्होंने 84 रन बनाए। उनका रवींद्र जडेजा ने अच्छा साथ निभाया और 77 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया 260 रनों तक पहुंचने में सफल रही। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 185 रनों की बढ़त मिली है।  

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular