Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeस्पोर्ट्स'बुमराह फिट नहीं, तो 200 का स्कोर भी काफी नहीं', तेज गेंदबाज...

‘बुमराह फिट नहीं, तो 200 का स्कोर भी काफी नहीं’, तेज गेंदबाज की फिटनेस पर गावस्कर का बड़ा बयान – India TV Hindi


Image Source : GETTY
जसप्रीत बुमराह और सुनील गावस्कर

Sunil Gavaskar On Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेले। उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने संभाली। लेकिन दूसरे दिन ही टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा। जब बीच मैच में बुमराह मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद वह टीम इंडिया के मेडिकल स्टाफ के साथ स्कैन के लिए स्टेडियम के बाहर जाते नजर आए। उनके पीठ में दिक्कत सामने आई है। वहीं टीम इंडिया ने अभी तक अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 145 रनों की हो गई है। 

सुनील गावस्कर ने कही बड़ी बात

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोटर्स से कहा कि भारत अगर 40 रन और बनाता है और 185 का स्कोर रहता है तो जीत का मौका है लेकिन सब कुछ बुमराह की फिटनेस पर निर्भर करेगा। वह अगर फिट रहता है तो 140-150 रन काफी होंगे। लेकिन अगर वह फिट नहीं है तो 200 रन भी काफी नहीं है। एक बात मुझे अच्छी लगी कि लौटने के बाद वह ठीक लग रहा था और उसके हाव भाव से ऑस्ट्रेलियाई टीम को कोई संकेत नहीं मिल रहा था। यह गोपनीयता बनाए रखना जरूरी है। रणनीति के तौर पर आप बताना नहीं चाहेंगे कि वह कल गेंदबाजी कर सकेगा या नहीं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उसे खेल नहीं पा रहे हैं। 

जसप्रीत बुमराह को दूसरे दिन एक ओवर करने के बाद ही लंच के बाद स्कैन के लिए मैदान से जाना पड़ा। वह असहज महसूस कर रहे थे। स्कैन के बाद वह ड्रेसिंग रूम में लौट गए। भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया कि उनकी कमर में तकलीफ है। उन्होंने यह भी कहा कि स्कैन के रिपोर्ट्स के बाद मेडिकल टीम कोई अपडेट दे सकेगी।

सीरीज में हासिल कर चुके हैं 30 से ज्यादा विकेट

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। वह टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं। पहले मैच में उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी की थी और कुल 8 विकेट हासिल किए थे। उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से ही टीम इंडिया 295 रनों से मैच जीतने में सफल रही थी। अब सीरीज में अभी तक कुल 32 विकेट हासिल कर चुके हैं। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

कोंस्टास को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कोच का आया बयान, कहा – टीम इंडिया के जश्न मनाने का तरीका डराने वाला था

भारत को बनाने होंगे इतने ज्यादा रन? सिडनी के मैदान पर 288 रनों का टारगेट चेज कर चुकी है ये टीम

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular