छात्रावास अधीक्षक ने कहा- क्रिसमस नहीं, जन्मदिन मनाया गया।
बुरहानपुर जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास डोईफोड़िया में 25 दिसंबर को बालिकाओं के साथ क्रिसमस मनाया गया। इसकी शिकायत हिन्दू महासभा ने कलेक्टर को की। अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता ओम आजाद के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष आनंद मेहता, संभाग
.
बताया जा रहा है कि 25 दिसंबर को कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में एक वार्डन ने बच्चों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया। इसकी शिकायत अखिल भारत हिन्दू महासभा ने करते हुए कहा ग्राम डोईफोड़िया के छात्रावास में वार्डन द्वारा शांताक्लाज बनवाया गया। क्रिसमस का आयोजन किया गया। संबंधित वार्डन पर कार्रवाई होना चाहिए।
हिंदू महासभा ने कलेक्टर से की शिकायत। कहा- वार्डन पर कार्रवाई होनी चाहिए।
डीपीसी बोले- ऐसा हुआ है तो कार्रवाई करेंगे इसे लेकर बुरहानपुर डीपीसी रविंद्र महाजन ने कहा कि स्कूल, छात्रावासों में त्योहार नहीं मनाया जाता। अगर कहीं ऐसा किया गया है तो गलत है। इसकी जांच कराई जाएगी। जांच में अगर वार्डन दोषी पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं छात्रावास अधीक्षक सुगना टोरिया ने कहा हर महीने 30 या 31 दिसंबर को बालिकाओं का जन्मदिन मनाते है। 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक छुट्टी है। इसलिए 25 दिसंबर को छुट्टी का दिन होने से 10 बालिकाओं का जन्मदिन मनाया गया। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम कर बालिकाओं ने नृत्य किए।