बुरहानपुर: में पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 40 चोरी की बाइकें बरामद की हैं। गिरोह का मुख्य सरगना अयाज पिता अब्बास गांधी कॉलोनी लालबाग बुरहानपुर का रहने वाला है।
.
यह कार्रवाई 28 जनवरी को शुरू हुई जब गणपति नाका थाना पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान एक अहम सुराग मिला। पुलिस ने जब एक बाइक का पीओएस मशीन से चालान काटा, तो इसका मैसेज बाइक के वास्तविक मालिक को पहुंचा। चूंकि बाइक चोरी हो चुकी थी, मालिक ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया।
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरोह के सरगना समेत तीन आरोपियों में हबीब पिता छबू तड़वी और रमजान पिता इस्माईल को कोर्ट से 4 दिन के रिमांड पर लिया गया।
पुलिस रिमांड में हुआ खुलासा
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने महाराष्ट्र के साथ-साथ मध्य प्रदेश के खंडवा, खरगोन और बुरहानपुर जिले के अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी की थीं। रिमांड के दौरान 10 और बाइक बरामद की गईं, जिससे कुल बरामदगी 40 बाइक तक पहुंच गई। पूछताछ के बाद मंगलवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।