Sunday, April 6, 2025
Sunday, April 6, 2025
Homeराज्य-शहरबुरहानपुर में रामनवमी को लेकर पुलिस अलर्ट: शहर में निकाला फ्लैग...

बुरहानपुर में रामनवमी को लेकर पुलिस अलर्ट: शहर में निकाला फ्लैग मार्च, संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी – Burhanpur (MP) News



बुरहानपुर में रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की तैयारियां पुलिस प्रशासन ने शुरू कर दी हैं। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार के निर्देशन में शनिवार रात 8 बजे से फ्लैग मार्च निकाला गया, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा।

.

फ्लैग मार्च की शुरुआत सीएसपी कार्यालय से हुई और यह राजपुरा गेट, शिकारपुरा, पाण्डुमल चौराहा, गांधी चौक, कोतवाली थाना होते हुए कंट्रोल रूम तक पहुंचा। मार्च के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल और सभी थाना प्रभारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

सोशल मीडिया और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी

पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने साफ कहा है कि गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शांति बनाए रखने की अपील

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से शांति, सद्भाव और भाईचारा बनाए रखने की अपील की है। साथ ही कहा गया है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए, ताकि रामनवमी का त्योहार सौहार्द के माहौल में संपन्न हो।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular