जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुई आतंकी घटना को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। बुधवार को महासभा के पदाधिकारी बड़ी संख्या में बुरहानपुर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने चेत
.
मध्य प्रदेश के प्रवक्ता ओम आजाद के नेतृत्व में संगठन ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पहलगाम में आतंकियों ने लोगों की पहचान कर सरेआम गोलियां चलाईं।
48 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे मप्र बंद
हिंदू महासभा ने चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटे के भीतर आतंकवादियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे मध्य प्रदेश बंद का आह्वान करेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनंद मेहता समेत कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने कहा कि इस तरह की घटना निंदनीय है इसलिए जितनी जल्द हो सके दोषियों पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जाना चाहिए।