Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeउत्तर प्रदेशबुलंदशहर में उप डाकपाल को सीबीआई ने लिया हिरासत में​​​​​​​: ढाई...

बुलंदशहर में उप डाकपाल को सीबीआई ने लिया हिरासत में​​​​​​​: ढाई करोड़ के फर्जी डाक टिकट के गबन का मामला; दो अन्य से भी पूछताछ; डाकपाल कर चुके हैं सुसाइड – Bulandshahr News


बुलंदशहर में फर्जी डाक टिकट के मामले में लखावटी डाकघर में तैनात उप डाकपाल राहूल कुमार और बाहरी व्यक्ति राजेश व एक अज्ञात के खिलाफ ढाई करोड़ के गबन के मामले में सीबीआई ने रिपोर्ट दर्ज कर पूछताछ की। दोनों पर आरोप है कि मई 2023 से नवंबर 2024 तक बुकिंग म

.

राजस्व कम पाए जाने पर जांच कराई तो फर्जी डाक टिकट तैयार किए जाने की पुष्टि हुई। इस मामले में अब गाजियाबाद सीबीआई की एंटी करप्शन विंग ने उप डाकपाल व दो अन्य व्यक्ति जो डाकघर में डाक लाने का काम करते थे उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शुक्रवार को सीबीआई ने उपडाकपाल राहुल को लखावटी पोस्ट ऑफिस में ले जाकर पूछताछ की। बता दें कि सीबीआई रेड के बाद बुलंदशहर के डाकपाल ने सुसाइड कर लिया था।

पहले ही कर दिया था निलंबित करीब एक माह पहले उप डाकपाल, एक बाबू गोपाल व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को निलंबित किया गया था। लखावटी स्थित अमर सिंह महाविद्यालय परिसर में संचालित उप डाकखाना में नगर के गिरधारी नगर निवासी राहुल कुमार मई 2023 से नवंबर 2024 तक उप डाकपाल के पद पर कार्यरत थे।

जांच के दौरान सामने आया कि 26 नवंबर को 3833 पंजीकृत लिफाफे पर एक व्यक्ति डाक टिकट लगाकर पहुंचा है। सभी पंजीकृत लिफाफे लखावटी डाकघर से बुक होने पाए गए। लिफाफों पर लगे टिकट पर संदेह होने पर विभागीय अफसरों ने जांच की तो यह सभी डाक टिकट जाली पाए गए।

जांच में खुली पोल जांच में सामने आया कि रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट एवं पार्सल की बुकिंग में दो करोड़ 50 लाख 91 हजार के जाली टिकट लगाकर फर्जीवाड़ा किया गया है। फर्जी टिकट के माध्यम से उक्त धनराशि को विभाग के खाते में जमा करने के बजाए निजी हित में प्रयोग किया गया। जांच में सामने आया कि फर्जीवाड़े में डाकखाने में तैनात एक बाबू और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी शामिल था। करीब एक माह पहले ही तीनों को निलंबित किया गया था।

अब सीबीआई की एंटी करप्शन विंग ने डाक विभाग के अधीक्षक युवराज सिंह की शिकायत के आधार पर जिन तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। उनमें उपडाकपाल राहुल कुमार व दो बाहरी व्यक्ति जो उपडाकपाल के लिए डाक लाने का काम करते थे, उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

नासिक से जाली टिकट होने की मिली जानकारी डाक अधीक्षक ने डाकखाने में बुक कराई गई मेल पर लगे डाक टिकटों की जांच के लिए भारतीय प्रतिभूति मुद्राणालय नासिक भेजे। इनमें एक रुपये का बाल गंगाधर तिलक, पांच रुपये का मौलाना अब्दुल कलाम आजाद, 10 रुपये का छत्रपति शिवाजी महाराज और 20 रुपये का मदर टेरेसा के टिकट शामिल रहे। भारतीय प्रतिभूति मुद्राणालय नासिक की जांच में एक रुपये वाले टिकट को छोड़कर अन्य सभी जाली मिले।

सीबीआई कर रही जांच : डाकपाल बुलंदशहर के डाकपाल युवराज सिंह ने बताया कि मामले की जांच सीबीआई कर रही है। लखावटी डाकघर से मेल बुकिंग पर लगे डाक टिकट संदिग्ध होने पर जांच कराई गई थी। उप डाकपाल ने दो अन्य कर्मचारियों के साथ 19 माह में विभाग को 2,50,91,638 रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया।

उप डाकपाल व विभाग के दो कर्मचारी 26 नवंबर को निलंबित कर दिए गए थे। उप डाकपाल राहुलकुमार और दो बाहरी लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गाजियाबाद सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular