2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बेंगलुरु के दयानंद सागर कॉलेज के एक प्रोफेसर अरबिंदो गुप्ता ने तीन लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। प्रोफेसर ने दावा किया है कि उन्होंने इन लोगों को सड़क पर कूड़ा फेंकने से रोका था। इसके बाद उन्होंने प्रोफेसर के साथ मारपीट की। प्रोफेसर को आंख के नीचे की हड्डी और नाक में फ्रैक्चर हो गया है। मामले में कुमारस्वामी लेआउट पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कर ली गई।

कार सवार तीन युवकों ने की मारपीट
प्रोफेसर ने वीडियो जारी कर बताया कि घटना कल शाम 4 बजे हुई। जब प्रोफेसर अपनी बाइक से जेएचबीसीएस लेआउट के पास जा रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि एक कार में सवार तीन लोग सड़क पर प्लास्टिक के कप फेंक रहे हैं। जब उन्होंने उनसे पूछताछ की तो उन लोगों ने कथित तौर पर उन्हें मुक्का मारा और जमीन पर गिरा दिया।

प्रोफेसर अरबिंदो गुप्ता ने वीडियो जारी कर पूरा किस्सा बताया।
कूड़ा फेंकने से रोका, तो मारपीट पर उतरे तीनों आरोपी
प्रोफेसर ने बताया, ‘मैं चाय पीने के लिए रुका था। एक कार में तीन लोग बैठे थे। उन्होंने मुझे ओवरटेक किया और फिर उन्होंने सड़क पर कुछ गिलास फेंके। मैं बाइक पर था, मेरी बाइक फिसल सकती थी। जब उन्होंने स्पीड स्लो की तो मैंने उनसे कहा कि वे सड़क पर कचरा न फेंके और मैं वहां से चला गया। मैंने उन्हें कूड़ा फेंकने के लिए मना किया तो वे काफी गुस्सा हो गए और मुझे ओवरटेक किया। मेरी बाइक रोकी और मुझे पीटना शुरू कर दिया। दो लोगों ने मुझे पकड़कर रखा था और तीसरे ने मुझे मुक्का मारा। आज से कुछ साल पहले बेंगलुरु को सुरक्षित शहर माना जाता था, लेकिन ये लोग शहर को खराब कर रहे हैं और इन सबके खिलाफ कार्रवाई होनी जरूरी है।