Tuesday, April 22, 2025
Tuesday, April 22, 2025
Homeदेशबेंगलुरु में वायुसेना अधिकारी और पत्नी पर हमले का मामला: सीसीटीवी...

बेंगलुरु में वायुसेना अधिकारी और पत्नी पर हमले का मामला: सीसीटीवी फुटेज में मारपीट करते दिखे अधिकारी; पहले खून से लथपथ VIDEO जारी किया था


बेंगलुरु2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीसीटीवी फुटेज में विंग कमांडर को पहले मारपीट की शुरुआत करते और युवक को सड़क पर धकेलते और लात मारते हुए देखा जा सकता है।

बेंगलुरु में वायुसेना के अधिकारी और उनकी पत्नी से मारपीट के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज से साफ हो गया है कि विंग कमांडर की ओर से भी मारपीट की गई थी। इसमें विंग कमांडर को पहले मारपीट की शुरुआत करते और युवक को सड़क पर धकेलते और लात मारते हुए देखा जा सकता है।

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, DRDO कॉलोनी से एयरपोर्ट जा रहे विंग कमांडर बोस और उनकी पत्नी स्क्वॉड्रन लीडर मधुमिता, एक नी-ऑन ग्रीन जैकेट पहने युवक के पास पहुंचे। इसके बाद झगड़ा बढ़ा और हाथापाई शुरू हो गई। वीडियो में मधुमिता भी युवक से बहस करती दिखीं।

इससे पहले सोमवार को विंग कमांडर ने एक वीडियो जारी किया था, इस वीडियो में उन्होंने दावा किया था कि उनके और उनकी पत्नी पर सुबह कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। उनके साथ मारपीट के अलावा गाली-गलौज भी की गई।

वीडियो में अधिकारी खून से लथपथ दिख रहे थे। वायुसेना अधिकारी की कार में लगे डैश कैम रिकॉर्ड के आधार पर आरोपी की पहचान स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर की गई है। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।

सीसीटीवी फुटेज में क्या है, 4 फोटो में जानें…

सीसीटीवी फुटेज की शुरुआत में विंग कमांडर डिलीवरी ब्वॉय से मारपीट करता दिख रहा है।

सीसीटीवी फुटेज की शुरुआत में विंग कमांडर डिलीवरी ब्वॉय से मारपीट करता दिख रहा है।

वहां आसपास मौजूद लोग आकर विंग कमांडर को समझाते हुए, युवक को छोड़ने का बोलते हैं।

वहां आसपास मौजूद लोग आकर विंग कमांडर को समझाते हुए, युवक को छोड़ने का बोलते हैं।

विंग कमांडर और उनकी पत्नी झगड़ा छुड़वाने आए लोगों से भी बहस करने लगते हैं।

विंग कमांडर और उनकी पत्नी झगड़ा छुड़वाने आए लोगों से भी बहस करने लगते हैं।

इस बीच एक बार फिर विंग कमांडर युवक पर हमला कर देता है।

इस बीच एक बार फिर विंग कमांडर युवक पर हमला कर देता है।

पुलिस बोली- मामला रोड रेज का है

पुलिस के मुताबिक, यह मामला आपसी रोड रेज का है जिसमें दोनों पक्षों से गलती हुई। डीसीपी ईस्ट देवराज डी ने बताया कि FIR दर्ज की गई है और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिकायत मधुमिता ने बयप्पनाहल्ली थाने में दर्ज करवाई थी। अब पुलिस सीसीटीवी और गवाहों के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है।

खून में लथपथ बोस ने सोमवार को वीडियो जारी किया था।

खून में लथपथ बोस ने सोमवार को वीडियो जारी किया था।

बोस बोले- DRDO का स्टिकर देखकर किया हमला

बोस ने सोमवार को जारी किए वीडियो में बताया था- हम DRDO, CV रमन नगर फेज 1 में रहते हैं। आज सुबह, मेरी पत्नी मुझे एयरपोर्ट ले जा रही थी, तभी पीछे से एक बाइक आई और हमारी कार को रोक दिया। उस व्यक्ति ने कन्नड़ में गाली देना शुरू कर दिया। जब उन्होंने मेरी कार पर DRDO का स्टिकर देखा, तो कहा- तुम DRDO के लोग हो।

बोस ने आगे बताया – उन्होंने मेरी पत्नी को गाली दी और मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सका। जैसे ही मैं कार से बाहर निकला, बाइक सवार ने मेरे माथे पर चाबी मार दी। इसके बाद उस व्यक्ति ने पत्थर उठाया और मेरी कार पर मारने की कोशिश की, जो मेरे सिर पर लगा।

विंग कमांडर ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें वे कह रहे हैं कि पुलिस के पास गए लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली। अगर कानून उनकी मदद नहीं करता है तो वे इसका बदला जरूर लेंगे। क्योंकि उनकी कार के डैश कैम में हमलावर का चेहरा और बाइक का नंबर सब रिकॉर्ड हो गया है।

विंग कमांडर शिलादित्य बोस ने बाद में ड्रेसिंग करवाई और एक और वीडियो पोस्ट किया।

विंग कमांडर शिलादित्य बोस ने बाद में ड्रेसिंग करवाई और एक और वीडियो पोस्ट किया।

बोस बोले- कर्नाटक की हालत चिंताजनक

वीडियो में बोस ने बताया कि पहले हमले के बाद वह अपनी गाड़ी से बाहर निकले और पूछा कि क्या लोग सेना या रक्षा बलों के किसी व्यक्ति के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं। यह सुनकर और लोग इकट्ठा हो गए और उन्हें गाली देना शुरू कर दिया। बोस ने आगे कहा – कर्नाटक की हालत ऐसी ही हो गई है। मुझे इस राज्य पर भरोसा था, लेकिन आज की घटना के बाद मैं स्तब्ध हूं। भगवान हमारी मदद करें। भगवान मुझे जवाबी कार्रवाई न करने की शक्ति दें। लेकिन अगर कानून-व्यवस्था विफल होती है, तो मैं जवाबी कार्रवाई करूंगा।

वायुसेना अधिकारी ने आरोपी की बाइक का नंबर और तस्वीर शेयर की।

वायुसेना अधिकारी ने आरोपी की बाइक का नंबर और तस्वीर शेयर की।

आरोपी डिलीवरी बॉय, चश्मदीद बोले- अफसर ने भी बहुत मारा

शिलादित्य की पत्नी की शिकायत पर सोमवार को ही पुलिस ने आरोपी हमलावर को अरेस्ट कर लिया। हालांकि, घटना के बाद चश्मदीदों का कहना था कि हमलावर एक फूड डिलीवरी एप के लिए काम करता है। जब वे लोग हल्ला सुनकर आए तो शिलादित्य के चेहरे से खून निकल रहा था। बाद में अफसर ने भी डिलीवरी बॉय को 20-30 घूंसे मारे। लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वे अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे थे।

—————————————–

सेना के अधिकारी से मारपीट की ये खबर भी पढ़ें…

केरल में सेना के अधिकारी के साथ मारपीट; सीपीआईएम और भाजपा नेता पर आरोप

केरल में सेना के अधिकारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। घटना 23 दिसंबर को कोच्चि के थ्रीक्काकारा में केएमएम कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस में हुई। दरअसल, कॉलेज में एनसीसी का ट्रेनिंग कैंप लगा हुआ था। घटना की वाली रात 60 से करीब कैडेट्स ने फूड पॉइजनिंग की शिकायत की थी। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular