रायसेन जिले के बेगमगंज में एक मकान में आग लग गई। घटना रविवार रात 9 बजे लखेरापुरा में ज्योति मेडिकल स्टोर के पीछे की है। स्थानीय लोगों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर मकान में बंधी गाय और बछड़े को सुरक्षित निकाल लिया।
.
फकीरा मोहल्ले के युवाओं और पड़ोसियों ने घरों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया। इसी दौरान नगर पालिका की दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल चालक शमसुद्दीन खान को तीन बार दमकलों को भरकर लाना पड़ा। इसके बाद आग बुझ पाई।
इधर, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, पार्षद प्रवीण जैन और एसआई आरके चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस जवान जितेंद्र उर्फ भूरा ने कुल्हाड़ी से मकान की लोहे की चादरों को काटकर आग बुझाने में मदद की।
यह मकान कन्हैया लाल साहू का था, जिसमें मवेशी बांधने, भूसा और अन्य घरेलू सामान रखा जाता था। आग में मकान का सारा सामान जल गया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। समय पर आग पर काबू न पाया जाता तो आसपास के कई मकान भी इसकी चपेट में आ सकते थे।
देखें हादसे दो तस्वीरें…
आग लगने की जानकारी पर भीड़ इकट्ठा हो गई और आग पर काबू पाने में मदद की।

बेगमगंज में एक मकान में लगी आग।
।