बेगूसराय में शनिवार देर रात दो अपराधियों ने भाजपा नेता की बेटी पर एसिड अटैक कर दिया। पीड़िता भाजपा नगर के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह राठौर की बेटी पल्लवी राठौर (24) है और ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर की स्टूडेंट है। फिलहाल उसे जिले के एक नर्सिंग होम में रेफर
.
जानकारी के मुताबिक, जिस समय इस घटना को अंजाम दिया गया, उस समय छात्रा अपने कमरे में सोई थी। डॉक्टरों के मुताबिक, एसिड अटैक के बाद छात्रा 20 प्रतिशत झुलस गई। छात्रा की आंख, छाती और एक हाथ एसिड फेंकने के कारण जल गया है।
डॉक्टर का कहना है, ‘आंख के पहले लेयर पर असर पड़ा है जिसका इलाज किया जा रहा है।’ मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। मामला बखरी नगर के मक्खाचक मुहल्ला के वार्ड संख्या 23 का है।
CCTV में काले कपड़े में दिखा युवक
घटना का एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें दो युवक काले कपड़े में पल्लवी के घर के पास दिख रहा है। बदमाशों ने खिड़की में हाथ घुसाकर पल्लवी के ऊपर एसिड फेंक दिया। फिलहाल पुलिस CCTV के आधार पर आस-पास के लोगों से पूछताछ कर युवक की पहचान में जुटी है।
आशंका है कि किसी जानने वाले ने ही लड़की पर एसिड अटैक किया है, क्योंकि लड़की जिस कमरे में सोई थी उसी कमरे में इस घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि, पल्लवी के परिजन इस संबंध में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।
पल्लवी के बारे में पड़ोसियों का कहना है कि वह बहुत ही सौम्य स्वभाव की लड़की है। दो साल से वह बखरी में ही रह रही है। इससे पहले वह जीडी कालेज में स्नातक कर रही थी। इसके बाद वह बखरी में ही रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है।
दो बजे रात में चीखने लगी छात्रा
घटना के बारे में पल्लवी के पिता संजय सिंह ने बताया, ‘ बेटी के ठीक बगल वाले कमरे में मैं अपनी पत्नी के साथ सोया था। अचानक दो बजे रात में बेटी के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। चीख सुनकर उसके कमरे में पहुंचे तो वो दर्द से छटपटा रही थी। कह रही थी, ‘किसी ने मेरे शरीर पर कुछ फेंक दिया है। जिस कारण बहुत जलन हो रही है। हम लोग आननफानन में पल्लवी को लेकर हिमालया अस्पताल पहुंचे।
‘जांच के दौरान पता चला कि बेटी के चेहरे और आंख पर इफैक्ट पड़ा है, जिसके बाद डॉक्टरों ने बेगूसराय ने एक नर्सिंग होम में रेफर कर दिया।’
हिमालया अस्पताल के निदेशक डॉ. आशित ने बताया, ‘एसिड अटैक से छात्रा 20 प्रतिशत झुलसी हुई है। चूंकि चेहरे का एरिया झुलसा हुआ है। इस कारण इसे ग्रेवियस ही माना जाएगा। एक से दो दिन के अंदर सूजन बढ़ने की संभावना बनी रहती है।’

2 संदिग्ध हिरासत में
भाजपा नेता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर SDPO कुंदन कुमार के नेतृत्व में बखरी पुलिस ने घटनास्थल और हिमालया अस्पताल पहुंचकर पीड़ित छात्रा की स्थिति का जायजा लिया। दोपहर बाद एसपी मनीष भी बखरी पहुंचे हालांकि, पीड़ित छात्रा से उन्होंने मुलाकात नहीं की।
वहीं इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-

भाजपा को बस आने वाले चुनाव दिख रहे हैं और खामियाजा भुगत रही है मासूम जनता। भाजपा नेता तक की बेटी पर एसिड अटैक हो रहा है और सत्ता के भूखे लोग अपराध पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।
