नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) पटना का एक्सटेंशन सेंटर आज से बेगूसराय में शुरू हो गया। नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर के साथ हुए करार के मुताबिक अभी जीविका से जुड़ी 31 महिलाओं के टेलरिंग प्रशिक्षण के साथ देवना में इस केंद्र की शुरुआत की गई
.
NIFT सेंटर का शुभारंभ केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, पटना NIFT के डायरेक्टर कर्नल राहुल शर्मा, डीएम तुषार सिंगला, खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, एमएलसी सर्वेश कुमार, एमएलए कुंदन कुमार एवं राजकुमार सिंह, मेयर पिंकी देवी, उपमेयर अनिता राय जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी देवी सहित अन्य अतिथियों ने पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
उद्घाटन कार्यक्रम।
इस अवसर पर गिरिराज सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली जीविका दीदी से मिलकर NIFT के कार्यों और सरकार द्वारा उनके आय में वृद्धि के लिए किया जा रहे प्रयास की चर्चा की। गिरिराज सिंह की उपस्थिति में NIFT और राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद (NMDC) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किया।
वहीं, सभी अतिथियों ने पैटर्न मेकिंग सेक्शन, गारमेंट कंस्ट्रक्शन लैब और कक्षा सहित प्रमुख सुविधाओं की जानकारी ली। लोगों से अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय का यह NIFT सेंटर देश के हाशिए पर खड़े समाज के समावेशी विकास में सहायक होगा। NIFT एक मजबूत शिल्प आधारित कुशल कार्य बल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
मंचासीन अतिथि।
यह फैशन उद्योग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। वस्त्र क्षेत्र के विकास के लिए अपनी योजनाओं को विस्तार से साझा करते हुए उन्होंने कहा कि यह भारत को एक आर्थिक महाशक्ति बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अभी जीविका दीदी के ट्रेनिंग से केंद्र की शुरुआत हो रही है। जल्द ही यहां युवाओं को भी ट्रेनिंग दी जाएगी। किसी ने कल्पना नहीं किया होगा कि बेगूसराय जैसे जगह पर भी NIFT का सेंटर खुलेगा। यहां राष्ट्रीय स्तर के ट्रेलर फैशन डिजाइन की ट्रेनिंग देंगे। लेकिन नरेन्द्र मोदी के सरकार में सब कुछ संभव हो रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी सर्वेश कुमार ने कहा कि पटना NIFT का यह एक्सटेंशन सेंटर न सिर्फ बेगूसराय के विकास, बल्कि बिहार और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। गिरिराज सिंह ने वस्त्र मंत्री बनते ही इसके लिए प्रयास किया। केंद्र सरकार के स्तर से स्वीकृति दी गई।
तत्काल यहां केंद्र शुरू हो गया है। विभागीय स्तर पर पांच एकड़ जमीन की डिमांड की गई है। हमलोग प्रयास कर रहे हैं कि डीएम जल्द जमीन उपलब्ध करवा दें। बियाडा में जमीन मिलते ही निर्माण शुरू होगा। जल्द ही नए भवन में केंद्र शुरू होगा। बेगूसराय औद्योगिक राजधानी तो थी ही, अब टैक्स्टाइल के क्षेत्र में बड़ा हब बन जाएगा।
एमओयू के साथ अधिकारी।
डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि बेगूसराय में एक बड़ा टैक्स्टाइल पार्क बने, जिससे कि हमारा मैन्युफैक्चरिंग भी हो। वहां कपड़े का डिजाइनिंग हो, निपट कपड़ा का डिजाइनिंग करवा कर उसे बनवा कर जब भेजेगा तो वह सिर्फ बिहार ही नहीं, आसपास के राज्यों में भी बिकेगा। NIFT का खुलना बेगूसराय के विकास में एक बहुत बड़ा ऐतिहासिक है।
NIFT राज्यों के स्थानीय डिजाइन के अनुसार कपड़ा की बेहतर डिजाइनिंग करता है। NIFT के लिए जल्द ही जमीन उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे कि वह अपने भवन में शिफ्ट हो और बेगूसराय बड़े टैक्स्टाइल हब के रूप में न केवल बिहार, बल्कि आसपास के राज्यों में भी उभरे। बिहार के लाखों लोग देश के विभिन्न हिस्सों में टैक्स्टाइल सेक्टर में काम कर रहे हैं। यहां जब उन्हें प्रशिक्षण मिलेगा, उनके लिए रोजगार उपलब्ध होंगे, तो यह बहुत बड़ी पहल होगी।
स्वागत भाषण में NIFT के रजिस्ट्रार करनाल विक्रांत लखनपाल ने नए विस्तार केंद्र के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं को सशक्त बनाने और बिहार के वस्त्र उद्योग को आगे बढ़ाने में यह सेंटर काफी सहायक होगा। इस पहल का उद्देश्य प्रतिभागियों की रोजगार क्षमता में सुधार करना और क्षेत्र में कुशल जनशक्ति के विकास में योगदान देने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण देना है। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए पटना NIFT के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा ने निफ्ट के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।