Tuesday, March 18, 2025
Tuesday, March 18, 2025
Homeबिहारबेगूसराय में गंगा नदी पर बनेंगे 3 पीपा पुल: डीएम ने...

बेगूसराय में गंगा नदी पर बनेंगे 3 पीपा पुल: डीएम ने प्राक्कलन के साथ भेजा प्रस्ताव, 50 किलोमीटर से अधिक दूरी की होगी बचत – Begusarai News


बेगूसराय के मटिहानी, तेघड़ा एवं बछवाड़ा प्रखंड में तीन प्रमुख गंगा घाट पर पीपा पुल बनाया जाएगा। इस पर करीब 71.82 करोड़ रुपए खर्च होंगे। डीएम तुषार सिंगला ने शाम्हो और मटिहानी प्रखंड के बीच, तेघड़ा प्रखंड के अयोध्या घाट पर और बछवाड़ा प्रखंड के झमटिया घाट

.

डीएम ने प्रस्ताव में बताया गया है कि बेगूसराय जिला और बेगूसराय के पड़ोसी जिला की जनता को गंगा नदी के प्रवाह के कारण बेगूसराय मुख्य शहर एवं पटना आने-जाने में अधिक दूरी तय करनी पड़ती है। जिससे आम लोगों का समय काफी बर्बाद होता है। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने 3 पीपा पुल का प्रस्ताव अनुमानित लागत सहित उपलब्ध कराया गया।

अयोध्या घाट।

पीपा पुल के निर्माण से 16 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी

जिसके आलोक में अपर मुख्य सचिव को प्रस्ताव भेजा गया है। तीनों पीपा पुल का पहुंच पथ सहित अनुमानित प्रस्तावित लागत 71.82 करोड़ रुपए है। जिसमें शाम्हो प्रखंड को बेगूसराय जिला से जोड़ने के लिए शाम्हो प्रखंड से मटिहानी प्रखंड तक पीपा पुल का निर्माण, तेघड़ा प्रखंड के अयोध्या घाट पर पीपा पुल का निर्माण, बछवाड़ा प्रखंड के झमटिया घाट पर पीपा पुल का निर्माण शामिल है।

डीएम ने बताया कि शाम्हो प्रखंड की आम जनता को बेगूसराय जिला मुख्यालय आने के लिए सूर्यगढ़ा, लखीसराय, बड़हिया, हाथिदह, राजेन्द्र पुल होते हुए जीरोमाइल के रास्ते आना पड़ता है। जिसकी दूरी करीब 70 किलोमीटर है।

यह दूरी तय करने में लोगों को 2 घंटे से अधिक का समय लगता है। यहां पीपा पुल का निर्माण हो जाने से आमजनों को बेगूसराय जिला मुख्यालय आने के लिए मात्र 16 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी।

झमटिया घाट।

झमटिया घाट।

27 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती

तेघड़ा प्रखंड के आमजनों को पटना जाने के लिए बरौनी जीरोमाइल, राजेन्द्र पुल, मोकामा, बाढ़ और बख्तियारपुर होते हुए करीब 127 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। जिसमें 3 से 4 घंटे का समय लगता है।

अयोध्या घाट पर पीपा पुल बन जाने से तेघड़ा प्रखंड के अयोध्या हरिहरपुर, बदलपुरा, दुलारपुर, हसनपुर, पिढ़ौली, चकदेहपुर और रसलपुर के आमजन सीधे गंगा नदी पार करते हुए बाढ़ प्रखंड होते हुए पटना जिला मुख्यालय पहुंच सकेंगे। जिससे दूरी लगभग 67 किलोमीटर हो जाएगी और आम लोगों को यातायात में काफी सहुलियत होगी।

दूरी घटकर मात्र 60 किलोमीटर हो जाएगी

बछवाड़ा प्रखंड के आमजनों को पटना जाने के लिए तेघड़ा, बरौनी जीरोमाइल, राजेन्द्र पुल, मोकामा, बाढ़ और बख्तियारपुर होते हुए पटना जाने में करीब 140 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है, जिसमें लोगों को 4 से 5 घंटे का समय लगता है।

झमटिया घाट पर पीपा पुल बन जाने से बछवाड़ा प्रखंड के नारेपुर दियारा, यादव टोला, श्रवण टोला, रानी, चामूबन ढाला, मुरलीटोल, फतेहा, बछवाड़ा और रानी के आम लोग सीधे गंगा पार करके बख्तियारपुर होते हुए पटना जा सकते है, जिससे दूरी घटकर मात्र 60 किलोमीटर हो जाएगी।

दियारा क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे

डीएम ने बताया कि बेगूसराय जिला के शाम्हो प्रखंड, मटिहानी प्रखंड, तेघड़ा प्रखंड, बछवाड़ा प्रखंड को पटना जिला के बाढ़ प्रखंड से पीपा पुल के साथ कनेक्टिवटी होने से दियारा क्षेत्र सहित आस-पास के आम जनता को आवागमन में कम दूरी तय करनी पड़ेगी। समय की भी काफी बचत होगी। दूरी कम हो जाने से दियारा क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर भी बढ़ेगें।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular