Tuesday, April 15, 2025
Tuesday, April 15, 2025
Homeबिहारबेगूसराय में दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता की झलक: शोभायात्रा में रामभक्तों पर...

बेगूसराय में दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता की झलक: शोभायात्रा में रामभक्तों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की पुष्प वर्षा, बजरंग दल और VHP ने निकाली थी यात्रा – Begusarai News


शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा करते मुस्लिम समुदाय के लोग।

बेगूसराय में आज सनातन धर्मालंबियों द्वारा निकाले गए शोभायात्रा में हिंदू-मुस्लिम एकता और समाजिक सौहार्द की अद्भुत मिसाल देखने को मिली। जब भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही थी तो जयश्री राम के गूंज रहे नारा के बीच मुस्लिम धर्म के लोग शोभायात्रा पर फूल की

.

दरअसल आज तेघड़ा में बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद द्वारा शोभायात्रा निकाली गई थी। जिसमें पिढ़ौली चिमनी ढ़ाला से सैकड़ों की संख्या में रामभक्त शामिल हुए। शोभायात्रा का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विहिप के कृष्णदेव झा सहित अन्य शामिल हुए।

शोभायात्रा में शामिल रामभक्त।

रामभक्तों को पानी भी पिलाया

जुलूस का नेतृत्व श्याम किशोर छोटे एवं अमित कुमार इतवारी ने संयुक्त रूप से किया। तेघड़ा डीएसपी डाॅ. रविन्द्र मोहन प्रसाद, बीडीओ राकेश कुमार, थानाध्यक्ष अमलेश कुमार के नेतृत्व में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शोभायात्रा शुरू किया गया। शोभा यात्रा में शामिल रामभक्त गाजा बाजा के साथ जोरदार नारा लगा रहे थे। चिमनी ढ़ाला से शुरू शोभायात्रा आधारपुर, दुलारपुर, तिनमुहानी, कैची मोड़ होते हुए त्रिवेणी मार्केट तेघड़ा पहुंचा। जहां उपस्थित स्थानीय लोगों ने जुलूस में शामिल रामभक्त का पुष्प वर्षा से स्वागत किया‌। यहां बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्म के लोग उपस्थित थे तथा पुष्प वर्षा करने के साथ पानी भी पिलाया।

ड्रोन कैमरे से की गई निगरानी

इसके बाद रामभक्तों का काफिला झंडा चौक, रजिस्ट्री ऑफिस होते हुए बिरहनियां बाजार, फुलवड़िया आलू चट्टी रोड, मिरचैया चौक, राजेन्द्र रोड होते हुए वाटिका चौक पहुंचा। जहां मोटरसाइकिल शोभा यात्रा जनसभा में तब्दील हो गया‌। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने इसके महत्ता और सनातनियों की एकजुटता एवं राष्ट्र प्रेम को बढ़ावा देने पर बल दिया।

लोगों ने कहा कि आराध्य श्रीराम एवं भगवान हनुमान को जयंती पर उनको याद करते हुए रामनवमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष मोटरसाइकिल शोभा यात्रा निकाली जाती है। शोभा यात्रा में सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह मजिस्ट्रेट को भी तैनात किया गया था। वहीं ड्रोन कैमरा से भी निगरानी की जा रही थी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular