Sunday, January 19, 2025
Sunday, January 19, 2025
Homeबिहारबेगूसराय में रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता: 166 बच्चों ने कॉम्पिटिशन में...

बेगूसराय में रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता: 166 बच्चों ने कॉम्पिटिशन में लिया भाग, विजेताओं को मिला पुरस्कार – Begusarai News


चर्चित रंगकर्मी आरटी राजन की स्मृति में आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 166 बच्चों की उपस्थिति से चकिया दुर्गा स्थान का पूरा परिसर गुलजार हो गया। किसी कोने में रंगोली तो किसी कोने में पेंटिंग की प्रति

.

दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सैकड़ों बच्चों ने खुले आसमान के नीचे रंगों की छटा बिखेर दी। अलग-अलग विद्यालयों से आए अलग-अलग उम्र के बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं से रंगों का जादू खड़ा कर दिया। हर रंग में प्रकृति और स्वच्छता के लिए बच्चों की जीती जागती तस्वीर सबके आंखों को भा गया।

बच्चों ने जहां एक तरफ प्रकृति का सजीव चित्रण किया। वहीं, समाज में स्वच्छता को लेकर चल रहे मुहिम के प्रति भी अपना रंग उड़ेला। बच्चों ने अपने रंगों से समाज को एक सूत्र में बांधने का संदेश दिया। इस दौरान 25 से अधिक बच्चों ने क्राफ्ट प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा दिखाई। इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया।

विजेता प्रतिभागी।

विजेता प्रतिभागी।

कौन किस स्थान पर रहा

माध्यमिक स्तर के पेंटिंग में प्रथम स्थान शुभांगी कुमारी, द्वितीय स्थान शिवम राज और तृतीय स्थान खुशी ने हासिल किया। माध्यमिक रंगोली में प्रथम स्थान स्वीटी, द्वितीय स्थान शिवानी रानी और तृतीय स्थान शिवानी कुमारी ने हासिल किया।

मध्य स्तरीय चित्रकला में प्रथम स्थान रविता राज, द्वितीय कामिनी और तृतीय स्थान प्रणव भारती को मिला। मध्य स्तरीय रंगोली में प्रथम स्थान अनोखा कुमारी, द्वितीय स्थान दिव्या रानी और तृतीय स्थान सुरभि ने हासिल किया।

पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी।

पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी।

कागज पर उड़ेलते रंग अद्भुत

इस अवसर पर कला संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी ने कहा यह बच्चे प्रतियोगिता में नहीं, बल्कि अपनी व्यापक भावनाओं को रख रहे हैं। आकाश गंगा तन नहीं, मन रंग रहा है, जो समाज के लिए अतिआवश्यक है। बच्चे हंस रहे हैं, इसका मतलब दुनिया अभी बांकी है।

बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने कहा कि बच्चों की दुनिया में रंग भरा जा रहा है। सभी बच्चे अपने हाथों से देश को मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं, कागज पर उड़ेलते रंगों के साथ इनका खेल अद्भुत रहा।

ये लोग रहे मौजूद

प्रतियोगिता का संयोजन आकाश गंगा के अंकित कुमार वर्मा और मनीष कुमार सहित अन्य सदस्यों ने किया। निर्णायक के रूप के कला, शिल्प महाविद्यालय त्रिपुरा के सुजीत कुमार और सिम्मी कुमारी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमर ज्योति उर्फ बच्चू भाई, मंच संचालन डॉ. कुंदन कुमार एवं स्वागत भाषण सचिव गणेश गौरव ने किया।

मौके पर साइकिल पे संडे के सुजीत कुमार, अंशु कुमार, कुणाल कुमार, शिक्षक प्रशांत कुमार, रत्नेश कुमार, टोनी, एसोसिएशन के आनंद कुमार और दिनेश दीवाना सहित अन्य उपस्थित थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular