Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeबिहारबेगूसराय सदर अस्पताल को मिलेगी हेल्थ एटीएम मशीन: एनेस्थेसिया वर्क स्टेशन,...

बेगूसराय सदर अस्पताल को मिलेगी हेल्थ एटीएम मशीन: एनेस्थेसिया वर्क स्टेशन, 3 अल्ट्रासाउंड और ब्लड सेपरेटर मशीन भी आएगी, 2 करोड़ की सौगात – Begusarai News


बेगूसराय सदर अस्पताल में आम लोगों को चिकित्सा सेवा में बड़ी सौगात मिलेगी। एनेस्थेसिया वर्क स्टेशन, तीन अल्ट्रासाउंड मशीन, ब्लड सेपरेटर मशीन व क्षय रोग के त्वरित डिजिटल जांच के लिए हेल्थ एटीएम मशीन मिलने जा रही है। इसे एक बड़ी सौगात के रूप में स्वास्थ

.

बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के विशेष प्रयासों से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) फंड के तहत करीब 2 करोड़ रुपए मूल्य के मॉडर्न चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति की जा रही है।

बेगूसराय सदर अस्पताल।

टीबी केंद्र को हेल्थ एटीएम मशीन दी जा रही

इसके लिए मांग और सुझाव बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, बछवाड़ा विधायक-सह-खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, एमएलसी सर्वेश कुमार सहित विभिन्न संस्थानों और जिला प्रशासन की ओर से रखी गई थी। जिसे प्राथमिकता के तौर पर लेते हुए गिरिराज सिंह ने आईओसीएल प्रबंधन को निर्देशित किया था। उन्होंने त्वरित स्वीकृति भी सुनिश्चित कराई है।

इसके बाद सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। आगामी कुछ दिनों में यह सभी आधुनिक उपकरण इंडियन ऑयल के बरौनी रिफाइनरी की ओर से बेगूसराय के डीएम को विधिवत रूप से सौंप दिए जाएंगे। सांसद कार्यालय की ओर बताया गया कि एनेस्थेसिया वर्क स्टेशन, अल्ट्रासाउंड मशीनें, ब्लड सेपरेटर और क्षय रोग के त्वरित और डिजिटल जांच के लिए जिला टीबी केंद्र को हेल्थ एटीएम मशीन दी जा रही।

इमरजेंसी यूनिट।

इमरजेंसी यूनिट।

सभी उपकरणों की अनुमानित लागत 2 करोड़

सभी उपकरणों की अनुमानित लागत 2 करोड़ रुपए है, जो IOCL द्वारा CSR योजना के तहत प्रदान की गई है। सांसद गिरिराज सिंह ने कहा है कि बेगूसराय की जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। यह पहल इस दिशा में एक ठोस कदम है। भविष्य में भी इसी प्रकार समन्वित प्रयासों के माध्यम से और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular