Wednesday, May 7, 2025
Wednesday, May 7, 2025
Homeमध्य प्रदेशबेटियां हमारा गर्व: 10वीं का 80.57 तो 12वीं का रिजल्ट 73.19...

बेटियां हमारा गर्व: 10वीं का 80.57 तो 12वीं का रिजल्ट 73.19 प्रतिशत रहा, सबसे ज्यादा छात्राएं मेरिट में आई‎ – Ujjain News


सरकारी स्कूलों में प्रश्न बैंक तैयार कर उसी अनुसार पढ़ाई कराई

.

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार सुबह घोषित हो गया। इसमें जिले से लेकर प्रदेश तक मेरिट में उज्जैन की बेटियों ने जगह बनाई है। 10वीं में 4 तो 12वीं में 2 छात्र-छात्राएं प्रदेश की मेरिट लिस्ट में आए। जिले की मैरिट सूची में भी 13 विद्यार्थी हैं, इनमें सबसे ज्यादा लड़कियां है। एक और अच्छी बात यह भी रही कि पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट के प्रतिशत में भी आगे रहे हैं।

जिले में इस बार 10वीं का रिजल्ट 80.57 तो 12वीं का रिजल्ट 73.19 प्रतिशत रहा। 10वीं में प्रदेश में जिले का 22वां स्थान व बारहवीं में जिले काे 18वें स्थान है। कई विद्यार्थियों ने भास्कर से बातचीत में कहा कि टीवी और मोबाइल से दूरी बनाकर इस सफलता के शिखर को छू पाए हैं।जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं के लिए पूरे साल का प्रश्न बैंक तैयार कराया और प्रत्येक स्कूल को जवाबदेही सौंप उसी अनुसार पढ़ाई करवाई। इसके चलते 10वीं में इस बार 20 प्रतिशत व बारहवीं में 6.80 प्रतिशत परिणाम में बढ़ोतरी हुई है।

उज्जैन पब्लिक स्कूल की संचालिका नंदिता मुंगे ने बताया कि बच्चों के अथक परिश्रम और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन से हमारे विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्तम रहा है। इधर नालंगदा एकेडमी के संचालक शैलेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा पिछले 18 वर्षों से हमारे विद्यालय का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत रहा है। इस वर्ष भी 88 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की है।

10वीं में टॉपर रही मनस्वी 12वीं में भी मेरिट में, बोलीं- पूरा फोकस पढ़ाई पर रखकर टीवी और मोबाइल से दूर रही

वर्जिन मेरी हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा मनस्वी विटनेरकर का प्रदेश में टॉपर लिस्ट में नाम आते ही स्कूल के डॉयरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन इंजीनियर सौरभ चौधरी, डॉयरेक्टर एकेडमिक माधवी वर्मा, प्राचार्य बृजेश बागड़ी ने छात्रा मनस्वी व अभिभावक को स्कूल बुलाकर मुंह मीठा कराया।मनस्वी ने बताया कि स्कूल से जाने के बाद वह घर पर रोज पांच से छह घंटे नियमित पढ़ाई करती थी।

स्कूल एप पर स्टडी नोट्स के समय मोबाइल उठाया। इसके अलावा शेष समय मोबाइल व टीवी से खुद को दूर रखा। पिता डॉक्टर प्रकाश विटनेरकर व मां प्रिया ने काफी मोटिवेट किया। स्कूल के टीचर्स ने परीक्षा के एक दिन पहले तक परीक्षा संबंधी कई डाउट्स क्लियर किए। इसके बदौलत ये सफलता मिल पाई। मनस्वी ने कहा कि उसका डॉक्टर बनने का सपना है।

10वीं में टॉप करने वाली सुहानी प्रजापति का सपना इंजीनियर बनना

उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर की छात्रा सुहानी प्रजापति ने 10वीं में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में चौथी रैंक पाई है। सुहानी का सपना इंजीनियर बनना है। स्कूल से जाने के बाद सबसे ज्यादा पढ़ाई पर ध्यान देने वाली सुहानी का मंगलवार को उत्कृष्ट स्कूल की प्राचार्य विभा शर्मा समेत स्टाफ ने सम्मान किया। मंछामन-नीलगंगा मार्ग निवासी सुहानी के पिता उत्तम प्रजापति रिक्शा चलाते हैं। परिजन बताते हैं कि आठवीं से कोचिंग संचालिका आर्या जोशी ने पढ़ाई के साथ सही मार्गदर्शित किया व इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular