Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeबिहारबेटे के इलाज को मां ने आंचल फैलाकर मांगी भीख: शराब...

बेटे के इलाज को मां ने आंचल फैलाकर मांगी भीख: शराब कारोबारियों ने की 8 से 10 राउंड फायरिंग, 12 साल के बच्चे को लगी गोली – Samastipur News


.

ये बातें 35 साल की ललिता देवी ने कही, जिनके 12 साल के बेटे बालकिशन को मंगलवार की रात गोली लग गई थी।

दरअसल, समस्तीपुर के दलसिंहसराय के मनोहर टोला में वार्ड 16 में चाय-नाश्ता की दुकान पर 8 अप्रैल की रात करीब 10 बजे को दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई थी।

भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई फायरिंग में वहां मौजूद एक महिला, 12 साल के एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गोली लग गई। तीनों घायलों का अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

घायल बालकिशन 5 भाई हैं। जानकारी के मुताबिक, डॉक्टरों की ओर से बालकिशन के इलाज के लिए 45 हजार रुपए खर्च बताया गया है। उसकी मां और दादा ने दिनभर में भीख मांगकर 30 हजार रुपए इकट्‌ठे कर लिए हैं।

अब जानिए बच्चे के इलाज के लिए भीख मांगने वाली मां ने क्या बताया?

बेलबन्ना मोहल्ले में बुधवार को दिनभर भीख मांगने वाली ललिता देवी ने बताया, ‘हम गरीब लोग है, किसी से कोई विवाद नहीं है, पता नहीं मेरे बेटे को किसने और क्यों गोली मारी।

बेटे के इलाज के लिए 45 हजार रुपयों की जरूरत थी। मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि उसका इलाज करा सकूं। इसलिए मैं गांव में आंचल फैलाकर भीख मांग रही थी।’

प्रत्यक्षदर्शी जीतेंद्र पासवान ने बताया-

सुशांत पासवान का बेटा बालकिशन नाश्ता की दुकान पर गया था। इसी दौरान वहां अंधाधुन फायरिंग हो रही थी। एक गोली बालकिशन को कंधे और सीने के बीच लगी, एक गोली मनोज पासवान नाम के युवक की मां को पीठ में लगी, जबकि सम्राट नाम के एक युवक को सिर पर गोली लगी है। मौके पर आठ राउंड फायरिंग हुई है। मौके पर गोली का 8 खोखा भी मिला है। पुलिस को आरोपी का मोबाइल भी मिला है। उन्होंने कहा कि घटना के 10 मिनट बाद डायल 112 की गाड़ी आई, लेकिन रोकने पर भी नहीं रुकी। करीब आधे घंटे के बाद पुलिस की टीम आई। हंगामे के बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

QuoteImage

SP बोले- CCTV के जरिए आरोपियों की पहचान कर रहे हैं

समस्तीपुर के SP अशोक मिश्रा ने कहा, ‘कल रात को सूचना मिली कि एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष पर फायरिंग की गई है। घटना में तीन लोग घायल हैं। गोलीबारी का कारण दो पक्षों के बीच पुराना विवाद है। शराब के कारोबार की बात सामने आई है, लेकिन पुलिस इसका सत्यापन कर रही है।

SP ने बताया, ‘फिलहाल घायलों का बयान दर्ज नहीं किया गया है। घायल बयान देने में सक्षम नहीं हैं। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’

‘एक आरोपी का नाम गोलू बताया जा रहा है। इसकी जानकारी मीडिया के जरिए ही हमें मिली है। पीड़ित परिवार ने भीख मांगकर इलाज के लिए चंदा इकट्ठा किया है, ऐसी जानकारी भी हमें मिली है। हम लोग पीड़ित परिवार से संपर्क कर रहे हैं, सरकारी अस्पताल में घायल बच्चे का इलाज कराया जाएगा।’

अब भरे बाजार में फायरिंग की घटना के कारण के बारे में जान लीजिए

गोलीबारी का कारण अवैध शराब के कारोबार में पुरानी रंजिश बताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, एक पक्ष से भुवनेश्वर पासवान के बेटे गोलू पासवान और उसके भाई मिथुन पासवान ने दूसरे पक्ष के पप्पू पासवान के भांजा सौरभ सुमन उर्फ सम्राट पर ताबड़तोड़ 8 से 10 राउंड फायरिंग की। फायरिंग के दौरान दूसरे पक्ष के सौरभ सुमन उर्फ सम्राट के सिर में गोली लगी, जबकि वहां से गुजर रही सुरेश पासवान की पत्नी 65 साल की सुशीला देवी के पीठ में गोली लगी।

12 साल का बालकिशन तीसरी क्लास में पढ़ाई करता है।

12 साल का बालकिशन तीसरी क्लास में पढ़ाई करता है।

बालकिशन के सीने और कंधे के बीच लगी है गोली

तीसरा गोली बेलबन्ना मोहल्ले के ही सुशांत पासवान के 12 साल के बेटे बालकिशन के सीने और कंधे के बीच लगी। फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद गोलू और मिथुन मौके से फरार हो गए।

उधर, स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया, जहां तीनों घायलों की स्थिति नाजुक होता देख डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।

फायरिंग और गोली लगने से तीन लोगों के घायल होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों की मानें तो गोलू पासवान सोना लूट कांड का मुख्य अभियुक्त है, जो फिलहाल बेल पर जेल से बाहर है। वो दरभंगा और वैशाली में हुए सोना लूटकांड में शामिल रहा है।

—————

ये भी पढ़ें…

‘मरीजों को मौत के बाद भी वेंटिलेटर पर रखता हूं’:डॉक्टर बोले- मरीज दीजिए, लाखों कमाएंगे; भास्कर के स्टिंग में हॉस्पिटल एक्सपोज

बिहार के मरीजों का UP के अस्पतालों में सौदा किया जा रहा है। एजेंट्स का सामान्य मरीज भेजने पर टोटल बिल पर 40% और सीरियस मरीजों के लिए 30 हजार रुपए का रेट फिक्स है। वेंटिलेटर पर मरीजों की सांस बढ़ी तो कमीशन भी बढ़ता जाएगा। दवा और जांच के साथ बेड तक के रेट फिक्स हैं। पूरी खबर पढ़िए



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular