Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबेटे को बचाने में मां की गर्दन कटी, मौत: अलीगढ़ में...

बेटे को बचाने में मां की गर्दन कटी, मौत: अलीगढ़ में तेज आंधी में उड़ गया था टीन शेड, झोपड़ी में फंसे बेटे को बाहर लाने गई थी महिला – Aligarh News



अकराबाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव मंडनपुर में तेज आंधी एक महिला के लिए काल बनकर आई। महिला तेज आंधी के दौरान झोपड़ी में फंसे हुए अपने बेटे को बाहर निकालने के लिए गई थी। इसी दौरान सीमेंट का टीन शेड हवा में उड़ गया और उसका एक टुकड़ा महिला के ऊपर गिरा।

.

सीमेंटेड टीन का टुकड़ा सीधे महिला की गर्दन में जाकर धंस गया, जिससे उसका गला कट गया और वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गई। मौके पर ही महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा भी घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर गांव के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। महिला को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

गांव में झोपड़ी बनाकर रहता था परिवार

अकराबाद के गांव मंडनपुर निवासी अजय कुमार ट्रक के हेल्पर हैं। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए वह गांव में झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ रहते थे। परिवार में उनकी पत्नी कुमकुम (35) और पांच बच्चे थे। सोमवार शाम को तेज आंधी शुरू हो गई और उनकी झोपड़ी उड़ गई।

आंधी के समय उनका बेटा झोपड़ी के अंदर ही था और फंस गया था। बेटे को फंसा देखकर कुमकुम देवी उसे बाहर निकालने के लिए पहुंची थी, लेकिन इसी दौरान तेज हवा के कारण एक सीमेंटेड टीन आकर वहां गिरी और उसका एक टुकड़ा उनकी गर्दन में जा धंसा। जिसके कारण वह गंभीर घायल हो गई और खून बहने के कारण उनकी मौत हो गई।

पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे

हादसे की जानकारी मिलने पर सीओ बरला गर्वित सिंह, नायब तहसीलदार कोल नीलू सिंह, इंस्पेक्टर डीके सिसौदिया, क्षेत्रिय लेखपाल समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों को बताया गया कि महिला की मौत के कारण उनके पांच बच्चे अंजलि, पूजा, पूनम, मोहित और नीरज का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। अधिकारियों ने परिवार को आश्वासन दिया है कि उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली हर संभव मदद और आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।

सीओ गर्वित सिंह ने बताया कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular