बेतिया के नरकटियागंज के धूमनगर चौक के रहने वाले मोदक्कीर अहमद ने फिलिपींस से MBBS करने के बाद भारत में फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) में सफलता हासिल की है। यह परीक्षा विदेशी मेडिकल डिग्री धारकों के लिए भारत में प्रैक्टिस करने की अनुमति के
.
मोदक्कीर ने स्थानीय स्कूल से मैट्रिक और चनपटिया से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने फिलिपींस में मेडिकल की पढ़ाई का फैसला किया, जहां से उन्होंने अगस्त 2024 में MBBS की डिग्री प्राप्त की। भारत लौटने के बाद उन्होंने FMGE परीक्षा दी, जिसमें उन्हें सफलता मिली। खास बात यह है कि इस कठिन परीक्षा में केवल 10 प्रतिशत छात्र ही सफल हो पाते हैं।
मोदक्कीर की सफलता के पीछे उनका मजबूत पारिवारिक बैकग्राउंड भी है। उनकी मां अफसरी खातून सेवानिवृत शिक्षिका हैं। सात भाई-बहनों में सबसे छोटे मोदक्कीर की पांच बहनें शिक्षिका हैं, एक बहन इंजीनियर है और एक मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। उन्होंने अपनी इस सफलता में अपने बहनोई अनीसुल आजम समेत शाहीद समीम, साकिब, आकीब, इम्तियाज और कासीम सर के योगदान को भी स्वीकार किया है।