बेतिया नगर निगम ने शहीद पार्क के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए 89.57 लाख रुपए की योजनाओं को मंजूरी दी है। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि 34.96 लाख रुपए की लागत से पार्क की चारदीवारी, ग्रील, पेंट और पाथवे का निर्माण पूरा हो चुका है।
.
पार्क के विकास की अगली कड़ी में 40 लाख रुपए की योजना के तहत कई नई सुविधाएं जुड़ेंगी। इसमें पेड़-पौधे, घास, पांच झूले, फव्वारा और पूरे परिसर में लाइटिंग लगाई जाएगी। साथ ही 12 आराम बेंच, महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रसाधन, गार्ड रूम और टिकट घर का निर्माण होगा। इस योजना की निविदा नगर निगम की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम बोर्ड ने 14.61 लाख रुपए की अलग योजना को भी मंजूरी दी है। महापौर ने कहा कि शहीद स्मारक नगर की ऐतिहासिक धरोहर है। राष्ट्र के लिए शहीद हुए सेनानियों के प्रति सम्मान को ध्यान में रखते हुए इसका विकास किया जा रहा है।
प्रतिदिन दर्जनों लोग स्मारक में आते हैं। आगंतुकों की सुविधा के लिए स्मारक के पास उच्च क्षमता के चार बल्ब लगाकर रोशनी की व्यवस्था की गई है।