Saturday, May 3, 2025
Saturday, May 3, 2025
Homeबिहारबेतिया के शहीद पार्क का होगा कायाकल्प: चहारदीवारी, झूला, फव्वारा और...

बेतिया के शहीद पार्क का होगा कायाकल्प: चहारदीवारी, झूला, फव्वारा और प्रसाधन समेत कई सुविधाएं जुड़ेंगी; 89.57 लाख की योजना मंजूर – Bettiah (West Champaran) News



बेतिया नगर निगम ने शहीद पार्क के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए 89.57 लाख रुपए की योजनाओं को मंजूरी दी है। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि 34.96 लाख रुपए की लागत से पार्क की चारदीवारी, ग्रील, पेंट और पाथवे का निर्माण पूरा हो चुका है।

.

पार्क के विकास की अगली कड़ी में 40 लाख रुपए की योजना के तहत कई नई सुविधाएं जुड़ेंगी। इसमें पेड़-पौधे, घास, पांच झूले, फव्वारा और पूरे परिसर में लाइटिंग लगाई जाएगी। साथ ही 12 आराम बेंच, महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रसाधन, गार्ड रूम और टिकट घर का निर्माण होगा। इस योजना की निविदा नगर निगम की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम बोर्ड ने 14.61 लाख रुपए की अलग योजना को भी मंजूरी दी है। महापौर ने कहा कि शहीद स्मारक नगर की ऐतिहासिक धरोहर है। राष्ट्र के लिए शहीद हुए सेनानियों के प्रति सम्मान को ध्यान में रखते हुए इसका विकास किया जा रहा है।

प्रतिदिन दर्जनों लोग स्मारक में आते हैं। आगंतुकों की सुविधा के लिए स्मारक के पास उच्च क्षमता के चार बल्ब लगाकर रोशनी की व्यवस्था की गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular