बेतिया में मझौलिया थाना क्षेत्र के करमवा वार्ड नंबर 2 में सोमवार की देर रात अचानक एक घर में आग लग गई। जिसके बाद आग ने विकराल रूप धारण करते हुए तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में तीन परिवारों का घर जलकर राख हो गया।
.
जिसमें घरों के अंदर रखे अनाज, कपड़े, नकदी और गहने जल गए। इतना ही नहीं, एक बाइक और 4 बकरियां भी आग की चपेट में आ गईं। घटना में चंद्रिका महतो और हरिमोहन ठाकुर समेत तीन परिवारों को लाखों का नुकसान हुआ है। घटना की सुचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू
थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।
पीड़ित परिवार इस हादसे से बेहद दुखी हैं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।