Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeबिहारबेतिया में टावर बैटरी चोर गिरोह का पर्दाफाश: मुजफ्फरपुर के 12...

बेतिया में टावर बैटरी चोर गिरोह का पर्दाफाश: मुजफ्फरपुर के 12 अपराधी गिरफ्तार, 118 चोरी की बैटरी बरामद – Bettiah (West Champaran) News


कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारियों की फोटो

बेतिया में मोबाइल टावर बैटरियों की लगातार हो रही चोरी के मामलों में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसपी डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर गठित एसआईटी ने मुजफ्फरपुर जिले से टावर बैटरी चोर गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 118 चोरी की बैटरि

.

चोर गिरोह के 12 अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोतिपुर थाना क्षेत्र के ललन राय, मिथलेश कुमार, सुमन कुमार, मणी कुमार, मुन्नीलाल राय, राजा कुमार और संजय महतो शामिल हैं। कांटी थाना क्षेत्र से गोलू कुमार, विक्रम कुमार और गौरव कुमार, बोचहा थाना क्षेत्र से कमलेश राम और काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

अपराधियों से बरामद चोरी की बैटरियों की फोटो

वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने मझौलिया और जगदीशपुर थाना क्षेत्र में हुई टावर बैटरी चोरी की घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है। साथ ही, उन्होंने अन्य जिलों में भी इस तरह की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है।

पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

एसडीपीओ सदर-2 रजनीश कान्त प्रियदर्शी के नेतृत्व में तकनीकी शाखा और स्थानीय थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और इसके खिलाफ दोनों थानों में कुल पांच मामले दर्ज थे।

पुलिस अब आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी मुजफ्फरपुर, मोतिहारी सहित अन्य जिलों से जुटा रही है। इस कार्रवाई को लेकर पुलिस मुख्यालय ने टीम की सराहना की है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular