बेतिया नगर निगम में तीन प्रमुख सड़कों के नवनिर्माण की योजना को मंजूरी मिल गई है। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत बनाई गई है, और इसके लिए निविदा जारी कर दी गई है।
.
तीन योजनाओं में होगा सड़कों और नालों का निर्माण
महापौर ने बताया कि पहली योजना में खादिम शोरूम से शहीद पार्क, महाराजा पुस्तकालय होते हुए सोवा बाबू चौक और संत कबीर चौक तक सड़क एवं नाला निर्माण पर 2.09 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दूसरी योजना में खुदाबक्श चौक से डॉ. विजय कुमार के क्लीनिक होते हुए मित्रा चौक से कोतवाली चौक तक सड़क और पुलिया निर्माण पर 2.31 करोड़ रुपये की लागत आएगी। तीसरी योजना में खुदाबक्श चौक से जीएमसीएच गेट होकर मित्रा चौक से कोतवाली चौक तक आरसीसी नाला निर्माण पर 1.51 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
जिले के प्रभारी मंत्री और जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में मिली मंजूरी
इन योजनाओं को जिले के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता और जिला पदाधिकारी के सहयोग से मंजूरी मिली है। महापौर ने कहा कि नगर निगम बोर्ड ने सघन शहरी क्षेत्र के अलावा पूरे नगर निगम क्षेत्र की सड़कों के जीर्णोद्धार की भी स्वीकृति दे दी है।