बेतिया के नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा युवक ने 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। घटना सुबह 6 बजे की है, जब बच्ची अपने पिता के लिए घर से खाना लेने जा रही थी। तभी आरोपी ने बच्ची को पैसे की लालच देकर बुलाया।
.
जब बच्ची ने इनकार किया, तो उसका मुंह बांधकर गन्ने के खेत में ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों के आने की आहट सुनकर आरोपी फरार हो गया। आरोपी की पहचान सुरज कुमार उर्फ घुईल पासवान के रूप में हुई है। ग्रामीणों को बच्ची खेत में मुंह बंधी हालत में मिली।
जिसके बाद उन्होंने तुरंत बच्ची के माता-पिता को सूचित किया। बच्ची ने आरोपी की पहचान कर ली, जिसके बाद परिजन उसके घर गए, लेकिन वह वहां नहीं मिला। पीड़िता की मां ने शिकारपुर थाने में माल्दा गांव निवासी सुरज कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के अनुसार, पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।