बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में इस बार बेतिया जिले के 79 परीक्षा केंद्रों पर कुल 40,910 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा 01 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 स
.
परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी
बेतिया अनुमंडल में 56, बगहा में 11 और नरकटियागंज में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को नकलमुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराई जाएगी। साथ ही, परीक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीएम ने स्पष्ट किया है कि परीक्षार्थियों को मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति होगी। चप्पल पहनकर ही परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। परीक्षा केंद्रों के गेट पर तलाशी की विशेष व्यवस्था होगी, जिसमें महिला परीक्षार्थियों की जांच के लिए महिला कर्मियों की तैनाती की जाएगी।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर प्रतिबंध
परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल, ब्लूटूथ, स्मार्टवॉच, पेजर या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा शुरू होने से पहले ही केंद्रों पर सूचना चिपका दी जाएगी कि परीक्षार्थी नकल सामग्री या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लेकर प्रवेश न करें।

सुरक्षा और यातायात की विशेष व्यवस्था
सभी अनुमंडलों में एंबुलेंस, जीवनरक्षक दवाएं और चिकित्सकीय दल तैनात रहेंगे। साथ ही, ट्रैफिक जाम से बचने के लिए चिन्हित स्थलों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। परीक्षा के दौरान पुलिस बल विशेष निगरानी रखेगा ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।
जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई, जिसमें सभी वरीय पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक, पुलिस अधिकारी और जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाने और परीक्षार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।