Monday, April 7, 2025
Monday, April 7, 2025
Homeस्पोर्ट्सबेनूर रहा जसप्रीत बुमराह का कमबैक, कोहली ने पहले ही ओवर में...

बेनूर रहा जसप्रीत बुमराह का कमबैक, कोहली ने पहले ही ओवर में लगा दी क्लास – India TV Hindi


Image Source : PTI
जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह की आखिरकार आईपीएल 2025 में वापसी हो गई है। अभी तक मुंबई इंडियंस की टीम उनके बिना ही खेल रही थी। टीम अपने मैच नहीं जीत पा रही है, यानी ज​सप्रीत बुमराह की कमी खल रही थी। हालांकि जसप्रीत बुमराह की वापसी उतनी धमाकेदार नहीं रही, जैसी कि उम्मीद की जा रही थी। कमबैक के बाद बुमराह जब पहला ओवर डालने के लिए आए तो विराट कोहली ने उनकी जमकर खबर ली। 

करीब चार महीने बाद हुई है बुमराह की वापसी

जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ही चोटिल हो गए थे। इसके बाद से अब तक लगातार फील्ड से दूर थे। इसी इंजरी के कारण वे भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए। पहले उम्मीद की जा रही थी​ कि आईपीएल की शुरुआत से ही बुमराह खेलेंगे, लेकिन बाद में पता चला कि वे कुछ मैच मिस करेंगे। लेकिन अब जाकर उनकी वापसी आखिरकार हो गई है। कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनसे गेंदबाजी की शुरुआत नहीं कराई। पहले दो ओवर ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर लेकर आए। 

दूसरी ही बॉल पर विराट कोहली ने जड़ दिया शानदार छक्का

चौथे ओवर में बुमराह को कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद थमाई तो पूरा वानखेड़े स्टेडियम बुमराह बुमराह से गूंज उठा। उनके सामने विराट कोहली थे, जिन्हें वे कई बार आउट कर चुके हैं। लेकिन इस बार बाजी पलटती हुई नजर आई। ओवर की दूसरी ही बॉल पर विराट कोहली ने बुमराह को दनदनाता हुआ छक्का लगाया। इसके बाद भी बीच बीच में उनकी गेंदों पर रन आते रहे। हालांकि विकेट उन्हें नहीं मिला। 

बुमराह रहे किफायती, लेकिन नहीं मिला कोई विकेट

मुंबई इंडियंस को विकेट की दरकार थी, बुमराह से गेंदबाजी भी कराई गई, लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला। बुमराह ने इस मैच में चार ओवर डालकर 29 रन खर्च दिए और विकेट का कॉलम खाली रहा। हालांकि मुंबई इंडियंस के बाकी सभी गेंदबाजों ने 10 से ज्यादा की इकॉनमी से रन दिए, वहीं बुमराह सबसे किफायती रहे। लेकिन विकेट ना मिलना जरूर उनके लिए चिंता का सबब होगा। हालांकि अभी पहला ही मैच है, लेकिन आने वाले वक्त में बुमराह को अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए विकेट लेने ही होंगे। नहीं तो टीम काफी पीछे रह जाएगी। आरसीबी ने इस मैच में मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 222 रनों का लक्ष्य रखा है।

यह भी पढ़ें 

विराट कोहली ने छुआ नया मुकाम, ऐसा कारनामा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज

नए मुकाम की ओर बढ़ रहे हैं भुवनेश्वर कुमार, इतने विकेट लेते ही करेंगे कमाल

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular