Saturday, May 24, 2025
Saturday, May 24, 2025
Homeछत्तीसगढबेमेतरा में आंधी तूफान से 2 लोगों की मौत: राइस मिल...

बेमेतरा में आंधी तूफान से 2 लोगों की मौत: राइस मिल में धान की बोरियों के नीचे दबे, कई जगह गिरे पेड़,मोबाइल टावर भी टूटा – Bemetara News


छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज आंधी तूफान के साथ जमकर बारिश हुई। राखी जोबा स्थित राइस मिल में आंधी तूफान के चलते धान की बोरियां मजदूरों पर गिर गई। जिससे दो लोगों की मौत हो गई। एसडीओपी विनय साहू ने 2 मौतों की पुष्टि की

.

वहीं, आंधी तूफान के चलते परपोड़ी में आग लग गई। कई जगह गिरे पेड़, मोबाइल टावर भी टूटा, होल्डिंग भी उड़कर जमीन में गिरा। इसके अलावा पेड़ में दबने से मवेशी की भी मौत हो गई।

आंधी तूफान से लगी आग

इसके अलावा, परपोड़ी के पटेल पारा में एक शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया। तेज आंधी के कारण कार्यक्रम स्थल पर लगाया गया पंडाल उड़कर पास के विद्युत पोल से टकरा गया। जिससे जोरदार चिंगारी निकलने के बाद आग लग गई। हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लेकिन समय रहते सभी ने भागकर अपनी जान बचा ली।

वहीं, तेज आंधी तूफान से बेमेतरा जिला के परपोड़ी थाना इलाके के तिरियाभाट गांव में एक मोबाइल टावर का हिस्सा मुड़ कर झुक गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular