धनबाद, 11 मार्च 2025 – बेलगड़िया टाउनशिप में सुरक्षा, पानी, बिजली, साफ-सफाई और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। मंगलवार को समाहरणालय में झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) प्रबंध पर्षद की 35वीं बैठक में आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल सह अध्यक्ष जेआरडीए श्री पवन कुमार ने यह निर्देश दिया।बैठक में बेलगड़िया टाउनशिप में टाउन आउट पोस्ट (टीओपी) स्थापित करने, एक इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन और मेधा डेयरी बूथ खोलने का प्रस्ताव रखा गया। इसके अलावा, भूमि हस्तांतरण और आवास ऑनरशिप ट्रांसफर में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
बुनियादी सुविधाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय
आयुक्त ने स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सड़कों की मरम्मत और चौड़ीकरण, नालियों और सेप्टिक टैंकों की सफाई, सुलभ शौचालय निर्माण और पेयजल आपूर्ति को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जेआरडीए के सुचारु कामकाज के लिए त्रैमासिक बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाएगी।उन्होंने लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) और नन-एलटीएच विस्थापितों के पुनर्वास और मुआवजे के मामलों में एसओपी का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित बजट और ऑडिटर की नियुक्ति पर भी चर्चा हुई।
बैठक में मौजूद अधिकारी
इस महत्वपूर्ण बैठक में उपायुक्त सह प्रबंध निदेशक जेआरडीए सुश्री माधवी मिश्रा, बीसीसीएल के सीएमडी समिरन दत्ता, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीएसपी धीरेन्द्र नारायण बंका, जेआरडीए प्रभारी प्रसून कौशिक, बीसीसीएल के निदेशक (संचालन) संजय सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि बेलगड़िया टाउनशिप में रहने वाले लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएंगी और किसी भी समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।