कोर्ट से आज लिया जाएगा दोनों आरोपियों का रिमांड।
कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में एनकाउंटर में पकड़े गए बदमाश कुछ दिन पहले ही जेल से बेल पर आए थे। दोनों बदमाश दोबारा वारदात करने की फिराक में थे। उनके कब्जे से देसी पिस्टल, देसी कट्टा (315 बोर) और तीन कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर रि
.
नोनी राणा गैंग के शूटर राहुल वर्मा निवासी रादौर और इमरान उर्फ तालिबान निवासी सांघीपुर, जिला यमुनानगर का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। वे पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं। दोनों बदमाश हत्या की कोशिश के मामले में यमुनानगर जेल में बंद थे। उससे पहले इमरान देसी कट्टा के साथ पकड़ा गया था। अभी कुछ समय पहले ही दोनों जेल से बेल पर बाहर आए थे।
बाइक और हथियार मुहैया कराए
CIA-2 के इंचार्ज मोहन लाल के मुताबिक, शाहाबाद में 10 अप्रैल को आईलेट्स सेंटर पर हुई फायरिंग के लिए इमरान और राहुल ने बदमाशों को बाइक और हथियार मुहैया करवाए थे। वारदात से पहले उन्होंने घटनास्थल की रेकी की और सेंटर के पास ही बदमाशों को बैग दिया था, जिसमें हथियार थे।
जवाबी कार्रवाई में गोली लगी
उनकी टीम 12 अप्रैल की रात शाहाबाद क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी सूचना मिली कि 2 संदिग्ध शाहाबाद-बराड़ा रोड पर बाइक पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। गांव रावा के पास नाकाबंदी की गई। जैसे ही बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की गई, उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में टीम ने उनकी टांग में गोली मारकर दोनों को दबोच लिया।
2 मोबाइल बरामद
तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 2 मोबाइल फोन बरामद हुए। हालांकि दोनों मोबाइल में सिम कार्ड नहीं थे। पुलिस मोबाइल की जांच भी कर रही है। दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज करवा कर गिरफ्तार किया जाएगा। आज ही उनको कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि फायरिंग के मुख्य आरोपियों को पकड़ा जा सके।