ताराटांड़ थाना क्षेत्र के भंडारीडीह निवासी मनीषा कुमारी को सुग्गासार से गिरफ्तार किया गया।
गिरिडीह के पचंबा थाना पुलिस ने एक शातिर महिला चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी मनीषा कुमारी ने 24 घंटों के भीतर तीन अलग-अलग जगहों पर महिलाओं के पर्स और झोले से नगदी और जेवरात की चोरी की थी।
.
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कोलकाता बाजार मॉल से शमा प्रवीण के पर्स से 9,500 रुपए चुराए। मुस्कान कलेक्शन से रूही प्रवीण के दस हजार रुपए नगद और चांदी के जेवरात चोरी किए। इलाहाबाद बैंक में गुड़िया देवी के पर्स से बीस हजार रुपए की चोरी की।
मनीषा कुमारी को सुग्गासार से गिरफ्तार किया गया
थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसके बाद ताराटांड़ थाना क्षेत्र के भंडारीडीह निवासी मनीषा कुमारी को सुग्गासार से गिरफ्तार किया गया।
पीड़िता गुड़िया देवी ने बताया कि वह इलाहाबाद बैंक में पैसे जमा करने के लिए लाइन में खड़ी थी। जब उन्होंने कैशियर को पैसे देने के लिए पर्स खोला, तब पता चला कि बीस हजार रुपए गायब हैं। उन्होंने तुरंत पचंबा थाना की पुलिस को चोरी की सूचना दी।
चांदी के जेवरात भी गायब मिले
वहीं, रूही प्रवीण ने बताया कि वह कपड़े खरीदने के लिए दुकान में गई थी। उनके साथ चोरी करने वाली महिला भी पीछे-पीछे गई थी। कपड़े समझ न आने पर वे मुस्कान कलेक्शन चली गई और उक्त महिला भी उनके पीछे-पीछे चली आई। बाद में जब वे पैसे देने के लिए अपना झोला देखी तो उसमें से पैसे गायब मिले। इसके साथ ही उसमें रखे चांदी के जेवरात भी गायब मिले।
इधर, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस गिरोह से जुड़े और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि शहर में अपराध रोकने के लिए पुलिस सतर्क है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।