Wednesday, January 15, 2025
Wednesday, January 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबैंक का लॉकर काटने वाला आरोपी काट रहा था फरारी: अंबाला...

बैंक का लॉकर काटने वाला आरोपी काट रहा था फरारी: अंबाला में बैंक से 11 किलो सोना पार किया था, गांव ले जाकर हुई पूछताछ – Lucknow News


लखनऊ के चिनहट इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी करने के मामले में नया खुलाया हुआ है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दो आरोपी सोबिंद और मिथुन ने 2023 में अंबाला में भी बैंक के लॉकर को काटकर 11 किलो सोना चुराया था। जिसके बाद स

.

चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में 21 दिसंबर को बैंक की दीवार काटकर चोर अंदर घुस गए। 42 लॉकर काटकर करोड़ों की चोरी कर ली। इस पूरी घटना को सात लोगों ने अंजाम दिया। इसमें दो आरोपियों की सोविंद और सन्नी दयाल पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई। जबकि चार आरोपी अरविंद कुमार, बलराम कुमार, मिथुन और कैलाश बिंद लखनऊ जेल में बंद है। वहीं पूरी घटना का मास्टरमाइंड विपिन गाजीपुर जेल में बंद है।

बैंक की दीवार काटकर घुसे थे।

गांव ले जाकर हुई पूछताछ, परिजनों के बयान दर्ज

पुलिस ने आरोपियों की पूछताछ के लिए रिमांड लेने के बाद 11 जनवरी को जेल में बंद चारों आरोपियों को लेकर बिहार उनके गांव गई थी। पूछताछ में सामने आया कि सोविंद और उसके साथी मिथुन ने एक अन्य लड़के के साथ मिलकर 2023 में अंबाला में एक बैंक में चोरी की थी। बैंक के लॉकर तोड़कर उसमें से 11 किलो सोना चुराया था। इस घटना के बाद अंबाला क्राइम ब्रांच ने सोबिंद और एक लड़के को पकड़ लिया था। जबकि मिथुन चकमा देकर भाग निकला था। इसके बाद से फरार चल रहा था। क्राइम ब्रांच उसको ढूंढ रही थी। मिथुन पर इनाम भी घोषित है।

घटना के बाद जांच करती पुलिस।

घटना के बाद जांच करती पुलिस।

गांव छोड़ने के बाद नहीं लौटे वापस

पुलिस पूछताछ के लिए चारों आरोपियों को बिहार लेकर गई थी। वहां पर उनके परिवार से बयान दर्ज किए। वहां पता सोबिंद और मिथुन बहुत कम ही गांव में बहुत कम रहते थे। गांववालों को लोकल पुलिस से पता चला कि लखनऊ में हुई बैंक लूट के मामले में सोबिंद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular