Wednesday, March 12, 2025
Wednesday, March 12, 2025
Homeझारखंडबैंक खाताधारकों से साइबर ठगी का बड़ा खुलासा: जामताड़ा से 5...

बैंक खाताधारकों से साइबर ठगी का बड़ा खुलासा: जामताड़ा से 5 अपराधी गिरफ्तार, 16 मोबाइल और 20 सिम बरामद – Jamtara News



पकड़े गए अपराधियों में समीम अंसारी, मो. समसुल, विद्युत कुमार मंडल, अब्दुल कलाम और तबारक अंसारी शामिल हैं।

जामताड़ा साइबर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसपी को मिली गुप्त सूचना के बाद इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

.

नारायणपुर थाना क्षेत्र के केन्दुआटांड गांव में बांस बट्टी के पास से पकड़े गए अपराधियों में समीम अंसारी (25), मो. समसुल (24), विद्युत कुमार मंडल (27), अब्दुल कलाम (19) और तबारक अंसारी (23) शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ जामताड़ा साइबर अपराध थाना में केस दर्ज किया गया है।

फर्जी एपीके फाइल व्हाट्सएप पर भेजते थे

आरोपियों के पास से 16 मोबाइल फोन, 20 सिमकार्ड के अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर कार्ड बरामद किए गए हैं। डीएसपी चंद्रशेखर के अनुसार, ये अपराधी एसबीआई, पीएनबी और पीएम किसान योजना के खाताधारकों को निशाना बनाते थे।

इनकी ठगी का तरीका यह था कि खाताधारकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर कस्टमर केयर के नाम से फर्जी एपीके फाइल व्हाट्सएप पर भेजते थे। केवाईसी अपडेट के बहाने लोगों से ठगी करते थे। इन अपराधियों का नेटवर्क पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, बिहार, झारखंड और केरल तक फैला हुआ था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular