बैंक ऑफ बड़ौदा की रिकवरी टीम ने कपूरथला हवेली को सील किया।
कपूरथला में बैंक ऑफ बड़ौदा की रिकवरी टीम ने सुलतानपुर लोधी रोड स्थित कपूरथला हवेली को सील कर लिया है। हवेली के मालिकों द्वारा बैंक का लोन नहीं चुकाने के कारण यह कार्रवाई की गई है।
.
बैंक के रिकवरी अधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि हवेली के पार्टनर फुम्मन सिंह घुम्मन और गुरप्रीत सिंह ने कुछ साल पहले बैंक से लोन लिया था। समय पर भुगतान न करने और कई बार नोटिस देने के बावजूद लोन की राशि जमा नहीं की गई।
10 सितंबर 2024 तक हवेली मालिकों पर 63 लाख 76 हजार 440 रुपए 80 पैसे बकाया है। उच्च अधिकारियों के आदेश पर रिकवरी टीम ने हवेली को सील कर दिया है। इमारत पर बकाया राशि का नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है।