सीधी जिले के पीवीटीजी (Particularly Vulnerable Tribal Groups) ग्रामों में लगातार कैम्प लगाए जा रहे हैं। आईईसी कैम्पेनिंग के तहत विविध आयामों के माध्यम से प्रचार -प्रसार किया गया।
.
कैम्पों के माध्यम से आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता और अन्य केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। प्रचार प्रसार के माध्यम से 9 विभागों की 11 सेवाओं तथा हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में बताया गया है।
सीधी कलेक्टर के एक आदेश पर शनिवार के दिन सीधी जिले के सरेठी, सेदुरा कुसमी ब्लॉक में, दुबरी कला, खैरा, दुबरीखुर्द, बोदरी टोला, मड़वा, कैम्पों में आधार ऑपरेटर, आशा कार्यकर्ता, सचिव/रोजगार सहायक, नोडल अधीक्षक के अतिरिक्त सिकल सेल टेस्टिंग की टीम मौजूद रही है।
जहां संचालित कैंपों का जन जातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त डॉक्टर डीके द्विवेदी ने निरीक्षण किया है और सभी लोगों से यह जानकारी प्राप्त की है कि लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या है तो सीधे मुझसे संपर्क कर सकता है।